IND vs SL ODI: जसप्रीत बुमराह हुए अचानक सीरीज से बाहर, BCCI ने ये बताई वजह
क्रिकेट खबर: 10 जनवरी यानी कि कल से भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है जहां दोनो टीमे 3 मुकाबलो की ये सीरीज खेलेंगे। दोनो ही देशो के फैन इस सीरीज का जमकर इंतेज़ार कर रहे है क्यूंकि दोनो टीमे इसी सीरीज से वनडे विश्वकप की तैयारी शरू करेंगी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए एक तगड़े स्क्वाड की घोषणा की है जहां सभी अनुभवी ख़िलाड़ी वापसी कर रहे है जो टी20 सीरीज में आराम कर रहे थे। रोहित शर्मा, कोहली और के एल राहुल इस सीरीज में वापसी कर रहे है।
एक दिन पहले लगा बड़ा झटका:
भारत को वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को एक काफी बड़ा झटका लगा है जहां भारत के प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस वनडे सीरीज से बाहर हो चुके है। उन्हें स्क्वाड की घोषणा करने के बाद टीम में जोड़ा गया था लेकिन बीसीसीआई ने आज जानकारी दी कि वो इस सीरीज को भी मिस कड़ेंगे।
बीसीसीआई ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि बुमराह अभी तक सही से फिट नही हुए है और मैनेजमेंट उनके फिटनेस से रिश्क नही लेना चाहती है और इसी कारण उन्हें प्रयाप्त आराम प्रदान किया जाएगा ताकि उन्हें कोई दिक्कत नही हो और जब वो वापसी करे वो।पूरे तरीके से फिट रहे।
ये भी पढ़े: IND vs SL 1st ODI: इरफान पठान ने कहा श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ किसे करना चाहिए ओपनिंग
कमर में चोट से है परेशान:
एशिया कप की शुरआत से पहले उन्हें कमर में चोट लग गई थी और इसी कारण उन्होंने एशिया कप मिस किया था हालांकि उन्होने इसके बाद एक मुकाबले में वापसी की थी लेकिन फिर उज़के बाद उनकी चोट और बढ़ गई इसी कारण वो सितंबर के महीने से ही क्रिकेट से दूर है।