ईशान किशन या के एल राहुल किसे मिलेगा मौक़ा, बीसीसीआई ने तस्वीर शेयर करके दी जानकारी
भारतीय क्रिकेट टीम अभी श्रीलंका में है और वो एशिया कप में हिस्सा ले रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ग्रुप स्टेज के बाद अब भारतीय टीम एशिया कप के सुपर 4 के स्टेज में आ गए है। इस सुपर 4 में सभी लोग भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले के लिए उत्साहित है क्यूंकि ग्रुप स्टेज का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस मैच को भी अब बारिश के कारण शिफ्ट कर दिया गया है।
ईशान किशन और के एल राहुल में से किसी एक को मिल सकता है मौक़ा :
ईशान किशन अभी काफी अच्छे फॉर्म में है। उन्होंने पिछले 4 वनडे पारियों में लगातार 4 अर्धशतक जड़े है जहाँ उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी की है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ईशान किशन से 3 अर्धशतक ओपन करते हुए लगाए थे वही उन्होंने एक पारी मिडल आर्डर में खेला है। नेपाल एक खिलाफ उन्हें मौक़ा नहीं मिला था लेकिन अब के एल राहुल के वापिस आने से सवाल खड़े हो रहे है। मिडल आर्डर में एक ही जगह है जहाँ ईशान किशन और के एल राहुल में से कोई एक ही खिलाड़ी हिस्सा ले सकता है।
सामना आया कौन खेलगा मिडल आर्डर में :
के एल राहुल एक आ जाने से अभी काफी सवाल खड़े हो रहे है। शुभमन गिल ने भी पिछले मैच में 50+ रन बनाए है और उन्हें भी टीम से बाहर नही किया जाएगा। इसी के साथ रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर तो खेलेंगे ही। 5वे नंबर पर ही एक मात्र खाली जगह है क्यूंकि 6वे और 7वे पर हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा रहेंगे। इसी बीच बीसीसीआई ने अभ्यास सत्र के फोटो साला है जिस से ये बात साफ़ होगई है की कौना इस मैच में खेलेगा। इस फोटो में के एल राहुल काफी पसीना बहाते हुए नजर आ रहे है वही उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ बल्लेबाज़ी का भी अभ्यास किया था।