home page

एशिया कप के लिए तो बीसीसीआई ने कर लिया स्क्वाड में शामिल लेकिन क्या इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मिलेगी जगह ?

ईशान किशन को भारतीय टीम के स्क्वाड में एशिया कप के लिए शामिल किया गया है।
 | 
India

एशिया कप की उलटी गिनती अब शुरू हो गयी है। 30 अगस्त से इस इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है जहाँ कुल 6 टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम ने भी अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है वही श्रीलंका को छोड़ कर सभी टीमो ने भी स्क्वाड की घोषणा कर दी है। 

श्रीलंका की टीम भी जल्द ही स्क्वाड की घोषणा करेगी क्यूंकि इस टूर्नामेंट की तारीख अब करीब आते जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की श्रीलंका के काफी सारे खिलाड़ी चोटिल हुए है और इसी कारण टीम अपने स्क्वाड का निर्माण नहीं कर पा रही है। वही भारतीय टीम में एक खिलाड़ी के चुनाव पर सवाल खड़े हुए है। 

ईशान किशन को मिला है स्क्वाड में मौक़ा : 

ईशान किशन को भारतीय टीम के स्क्वाड में एशिया कप के लिए शामिल किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ईशान किशन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुए 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज के हर मुकाबले में हिस्सा लिया था और तीनो ही मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। इसी कारण टीम में उनका चुनाव हुआ है। 

हालाँकि बाकी खिलाड़ियों को देखते हुए ये सवाल खडा हो रहा है की उन्हें कहा पर खेलने का मौक़ा मिलेगा। के एल राहुल के आ जाने से वो टीम के सेकंड चॉइस कीपर बन गए है। शुभमन गिल और रोहित शर्मा के ओपन करने से उन्हें वह पर जगह नहीं मिलेगी वही मिडल आर्डर में भी टीम के पास जगह नहीं है। 

India vs Bangladesh: Ishan Kishan first batter to convert maiden ODI ton  into double hundred

हालाँकि खबरों के अनुसार के एल राहुल के कुछ मुकाबलों मिस करने की खबर निकल कर आ रही है और इसी कारण ऐसा लगता है की ईशान किशन को मिडल आर्डर में के एल राहुल की जगह खेलने का मौक़ा मिल सकता है। लेकिन संजू सैमसन भी टीम में रिज़र्व के तौर पर जुड़े हुए है और उन्हें भी मौक़ा मिल सकता है।