IPL 2023 Final: अगर रिज़र्व डे पर भी रद्द हो गया मुकाबला तो इस टीम को विजेता घोषित कर देगा BCCI
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजारत टाइटनस के बीच इस सीजन यानी की आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला कल 28 मई को नरेंद्र मोदी मैदान में फाइनल मुकाबला खेला जाना था। सभी फैन्स इस मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते है क्यूंकि ये एक काफी बड़ा मुकाबला था और दूर-दूर से इस मैच को देखने के लिए आए थे।
हालाँकि कल के दिन सभी को निराशा हाथ लगी जहाँ दिन भर में मौसम साफ़ रहा था लेकिन रात होते ही मुकाबले के समय बारिश होने लगी थी। बारिश धीरे-धीरे काफी ज्यादा बढ़ गयी और मुकाबला शुरू होने लायक कंडीशन ही नहीं बचे। इसी कारण अंत में जाकर अंपायर को ये फैसला लेना पडा की ये मुकाबला नही हो पायेगा और उस मुकाबले को आज शिफ्ट कर दिया गया है।
अगर आज भी हुआ फैसला तो कौन होगा विजेता ?
कल मुकाबला नही हो पाने के बाद इस फाइनल मुकाबले को आज के दिन पर शिफ्ट कर दिया गया है लेकिन आज भी मौसम के हालत कुछ सही नहीं लग रहे है। आज एक दिन भी इस मुकाबले पर काले बादल मंडरा रहे है। इसी बीच सभी के मैन ये सवाल उठ रहा है की अगर आज भी मुकाबला नही होता है तो फिर क्या होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की बीसीसीआई ने बताया है की आज उनकी पूरी कोशिश रहेगी की वो मुकाबला करवा ही दे। करीब 12 बजे तक का वो इंतज़ार करेंगे क्यूंकि इस समय तक वो 5-5 ओवर का मुकाबला करवा सकते है। वही अगर ये 5-5 ओवर का मुकाबला नही हो पायेगा तो वो सुपर ओवर से विजेता का पता करने का प्रयास करेंगे।
हालाँकि अगर आज भी बारिश के कारण कुछ भी संभव नही हो पाता है और हमे मुकाबला बिलकुल भी नही देखने को मिलता है तो उसके बाद गुजरात टाइटनस को इस सीजन का विजेता घोषित कर दिया जाएगा। नियम के अनुसार अगर फाइनल मुकाबला रद्द हो जाता है तो जो टीम अंक तालिका में उपर थी उसे ही विजेता घोषित कर दिया जाएगा।