home page

भारत के लिए ODI World Cup 2023 में होंगे ये खिलाड़ी अहम, देखे भारतीय संभावित XI

भारतीय टीम के पास इस साल अपने लंबे समय से चलते आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के इंतज़ार को खत्म करने का काफी अच्छा मौका है जहां इस बार वनडे विश्वकप भारत मे ही आयोजित किया जा रहा है।
 | 
Icc world cup 2023

क्रिकेट खबर: भारतीय टीम के पास इस साल अपने लंबे समय से चलते आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के इंतज़ार को खत्म करने का काफी अच्छा मौका है जहां इस बार वनडे विश्वकप भारत मे ही आयोजित किया जा रहा है और भारत अकेले ही इस विश्वकप को होस्ट करेगी जहां इस से पहले उन्होंने साल 2011 में होस्ट किया था।

Team india

उस विश्वकप में भारत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जहाँ उन्होंने 28 सालो बाद विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था और भारत मे जश्न का माहौल था। इसी कारण सभी फैन्स ये उम्मीद लगाए कर बैठे है कि भारत इस बार भी ये ख़िताब जीतेगी जहां पिछले 3 विश्वकप होस्ट करने वाले देशो ने ही जीते है। इस आर्टिकल में हम भारत की बल्लेबाजी क्रम के बारे में जानेंगे।

भारत की क्या करेगी टॉप आर्डर:

Rohit and gill

भारत के टॉप आर्डर की बात की जाए तो इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारत के लिए ओपन करते हुए नजर आएंगे जहां दोनो पिछले कुछ सीरीज से भारत के लिए ओपन कर रहे है और टीम को काफी अच्छी शुरुआत दे रहे है जिस कारण दोनो काफी अच्छे विकल्प साबित होंगे। 

वही टीम के लिए तिसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आएंगे जहां वो सालो से ये काम करते आ रहे ही और अब वो काफी अच्छे फॉर्म में भी नज़र आ रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ मुकाबलो में कुछ शतक भी जड़े है और इसी कारण उनकी काफी तारीफ हो रही है।

भारत का मिडल आर्डर:

भारत के लिए मिडल आर्डर का कमान श्रेयस अय्यर और के एल राहुल के ऊपर होने वाला है जहां दोनो काफी समय से इस रोल को निभाते आ रहे है और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। श्रेयस अय्यर के लिए पिछला साल कमाल का रहा है जहाँ उन्होने काफी रिकॉर्ड तोड़े है।

ind vs sa 2nd-odi-shreyas-iyer-century

के एल राहुल की बात की जाए तो उन्होंने भी भारत को काफी मुक़ाबले जीतवाए जहां टीम जब भी दबाब में होती है तब वो निखर कर सामने आते है। इसी के साथ हार्दिक पांड्या 6वे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे जहां वो टीम को बल्ले के साथ साथ गेंद से भी मदद करेंगे।

ये भी पड़े: शुभमन गिल को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मैच का हीरो मानते हे कप्तान रोहित शर्मा, मैच के बाद किया जमकर तारीफ