Watch: भारत के ड्रेसिंग रूम में दिखी खाने के लिए मारा-मारी, एक-दूसरे का जूठा खाते दिखे चहल-शार्दुल और सिराज
क्रिकेट न्यूज: भारतीय टिम अब न्यूजीलैंड के दौर पर है। इस दौर में हार्दिक पंड्या को भारतीय टिम का कमान संभाले को मिला है। भारतीय टिम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलना हैं। हार्दिक के साथ इस दौर में काफी युवा खिलाड़ी को मौका मिला हैं। इस दौर में हार्दिक को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान का कमान मिला हैं। इस दौर का पहला मैच शुक्रबार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। पर ये मैच बारिश के कारण बातिल हो गया। दूसरा मैच वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान पहले टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में भारतीय टिम पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन किए। टिम इंडिया का ड्रेसिंग रुम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आईए इसके बारे में जानते हैं।
टिम इंडिया का ड्रेसिंग रुम का वीडियो का वायरल:-
भारतीय का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। पर टिम इंडिया के ड्रेसिंग रुम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे टिम इंडिया के खिलाड़ी एक-दूसरे का जूठा खा रहे थे। युजवेंद्र चहल सैंडविच खा रहे थे। उसी वक्त उनके पास मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर पहुंचे। उसी वक्त शार्दूल शार्दुल चहल की जूठी सैंडविच खा लेते हैं। इसके बाद मोहम्मद सिराज भी उसी सैंडविच खा लेते है। इह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
pic.twitter.com/M1LnOmkneU #INDvsNZ #TeamIndia
— Shivam Rajvanshi (@social_timepass) November 20, 2022
ये भी पढ़ें: BCCI नए चयनकर्ताओं के आने के बाद विभाजित कप्तानी शुरू करने की योजना बना रहा, बदलेगा ये सब नियम, जानें
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो देखकर लोग अपना अपना प्रतिक्रीया दे रहे हैं। हालाकी ये मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इस मैच में इंडिया के कप्तान हार्दिक पहले टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, बाद में ये मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
टिम इंडिया का पहला इनिंग्स:-
टिम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए। इस मैच में पहले ईशान किशन और ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए। इस मैच में ऋषभ पंत 13 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच एक शानदार इनिंग्स खेले। सूर्य ने 51 गेंद पर 111 रन किए। इसमे 11 चौका और 7 छके शामिल हैं। न्यूजीलैंड को 192 रन का टार्गेट मिला।
न्यूजीलैंड दौर के लिए भारतीय टिम:-
ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक