home page

IND vs AUS: हरभजन सिंह का बड़ा बयान, कहा तिसरे मुकाबले में के एल राहुल के जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

के एल राहुल की काफी ज्यादा आलोचना हुई है जहां उनका बल्ला काफी समय स नही चल रहा है और इसी कारण टीम में उनके जगह को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे है। 
 | 
ind vs aus

क्रिकेट खबर: ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ भारतीय टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दोनो मुकाबले जीत लिए है और भारतीय टीम के पास इस सीरीज में 2-0 कई अहम लीड है जिस कारण भारतीय टीम इस सीरीज में आगे है।

हालांकि इन दोनों ही मुकाबलो में के एल राहुल की काफी ज्यादा आलोचना हुई है जहां उनका बल्ला काफी समय स नही चल रहा है और इसी कारण टीम में उनके जगह को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे है। दोनो ही मुकाबलो में फ्लॉप होने के बाद काफी सारे एक्सपर्ट ने भी उन्हें लताड़ा है।

के एल राहुल होंगे प्लेइंग 11 से बाहर:

ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अब अगले टेस्ट मुक़ाबला इंदौर के मैदान में होगा जहां बीसीसीआई ने अगले दोनो मुमाबलो के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है और इस स्क्वाड में के एल राहुल से उपकप्तानी का पद छीना जा चुका है और वो एक खिलाड़ी की तरह स्क्वाड का हिस्सा है।

इसी कारण अब उनके टीम और प्लेइंग 11 में जगह को लेकर काफी सारे बाते कही जा रही है। जहां अब ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर किया जाएगा जहां उनके जगह एक फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज़ को टीम मौका दे सकती है। भारत के पूर्व गेंदबाज़ हरभजन ने भी इस बारे में जानकारी दी है।

हरभजन ने किया इस खिलाड़ी को मौका देने के लिए कहा :

 gill

हरभजन सिंह ने इस तिसरे मुकाबले के लिए युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को बैक किया है जहां उनका मानना है कि शुभमन गिल को के एल राहुल के जगह मौका मिलना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गिल काफी अच्छे फॉर्म में है जहां उन्होंने शानदार शतक लगाए है लेकिन राहुल और रोहित के होने के कारण उन्हें मौका नही मिल पा रहा था।

ये भी पड़े: रोहित हुए बहार तो पंड्या हुए कप्तान, BCCI ने बचे हुए 2 टेस्ट और ODI सीरीज के लिए करी स्क्वाड की घोषणा