home page

इन 10 खिलाड़ियों की ICC विश्वकप 2023 में जगह पक्की, पिछले समय में किया है शानदार प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम अब आईसीसी विश्वकप 2023 के लिए कमर कस रही है और वो आईसीसी विश्वकप को इस बार जीतने वाले है।
 | 
Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम अब आईसीसी विश्वकप 2023 के लिए कमर कस रही है और वो आईसीसी विश्वकप को इस बार जीतने वाले है। भारत पिछला विश्वकप अंतिम बार 2011 में जीता था जहाँ उसके बाद से ही भारत कोई भी विश्वकप नहीं जीत पाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत ने अंतिम आईसीसी ट्रॉफी 2013 में ही जीती थी। 

इस विश्वकप के लिए बीसीसीआई ने तैयारी शुरू कर दी  है। अजित अगरकर रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ से विश्वकप के लिए चर्चा करने के लिए वेस्ट इंडीज जाने वाले है। वो खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे और उंनका प्रयास होगा कि वो भारतीय टीम को एक मजबूत स्क्वाड में तब्दील कर सके। 

विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन : 

पिछले विश्वकप से विराट कोहली ने भारत के लिए वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। विराट कोहली ने इस दौरान 37 पारिया खेली है और इन 37 पारियों में उन्होंने 46 की औसत 1612 रन बनाए है। इसी के साथ शुभमन गिल रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी भी काफी अच्छे फॉर्म में है। 

Virat Kohli Wallpapers and HD Images for Free Download: Happy 34th Birthday  Greetings, WhatsApp Status, HD Photos in India Jersey and Positive Messages  To Share Online | 🏏 LatestLY

रोहित शर्मा और के एल राहुल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ने इसी दरम्या 3-3 शतक जड़े है जहाँ उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उनके फॉर्म में होने से भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आती है और वो किसी भी गेंदबाज़ी क्रम को धुल चटाने का माद्दा रखते है। 

मोहम्मद सिराज की औसत 19 की : 

मोहम्मद सिराज ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है जहाँ उन्होंने इस दौरान काफी अच्छी गेंदबाज़ी की और अपने खेले हुए 23 मैच में उन्होंने 19 की औसत से 43 विकेट लिए है। इसी कारण वो टेबल के शीर्ष पर आने में सक्षम रहे थे जसी कारण उनकी काफी ज्यादा तारीफ भी हुई थी।