home page

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में ऐसी होगी भारत की प्लेयिंग 11, इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज कोलोंबो के मैदान में खेला जाएगा।
 | 
Shardul Thakur

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज कोलोंबो के मैदान में खेला जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत और श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। भारत ने सुपर 4 के दौरान में 3 मुकाबले जीते थे वही श्रीलंका ने भी 2 मैच जीते थे।

इस फाइनल मुकाबले के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित है। श्रीलंका और भारत के बीच आज तक एशिया कप के इतिहास के 7 फाइनल खेले जा चुके है। इन 7 फाइनल मैच में भारत को 4 मैच में जीत मिली थी वही श्रीलंका ने 3 बार भारत को हराकार खिताब अपने नाम किया था।

भारत की कैसी होगी प्लेयिंग 11 :

भारत बनाम श्रीलंका का फाइनल मुकाबला कोलोंबो के मैदान में खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम मुकाबले में रोहित शर्मा ने काफी बदलाव किए थे। इस मैच में उन प्रमुख खिलाड़ियों को मौक़ा मिलने वाला है। विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी इस मैच में वापसी करेंगे।

इस मैच में प्लेयिंग 11 के बारे में बात की जाए तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल इस मैच में ओपन करेंगे। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और के एल राहुल के ऊपर मिडल आर्डर का भार होने वाला है। हर बार की तरह इस मैच में भी रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या के ऊपर ऑल राउंडर का रोल निभाने का जिम्मा होगा। 

Happy faces in the Indian camp after Ravindra Jadeja picked his 200th ODI wicket

इस मैच में भारत के तरफ से तेज़ गेंदबाज़ी करते हुए मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएँगे। कुलदीप यादव इस मैच में भारत की तरफ से स्पिन गेंदबाज़ी करते हुए नजर आएँगे। अब ये देखने वाली बात होगी की भारत शार्दुल ठाकुर या अक्षर पटेल में से किसको मौक़ा देती है जो 8वे नंबर पर बल्लेबाज़ी भी करेगा।

भारत की संभावित प्लेयिंग 11 :

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह