home page

नेपाल को हराकर भारत एशिया कप के सुपर 4 में पहुँचा, इस दिन पाकिस्तान से होगा भारत का मुकाबला

भारतीय टीम के तरफ से उनके ओपनर यानी कि शुभमन गिल और रोहित शर्मा कुछ खास फॉर्म में नही थे लेकिन अब उन्होंने इस मैच में अपने फॉर्म को पाने की वापसी से कोशिश की है।
 | 
India vs Nepal

भारत ने कल एशिया कप 2023 का अपना दूसरा मुकाबला नेपाल के खिलाफ खेला था। दोनो ही टीम पहली बार आपस मे भीड़ रही थी जहां आज तक दोनो ही टीमो का सामना नही हुआ था वही नेपाल भी पहली बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई करके आई है। 

भारत ने इस मैच में नेपाल को बारिश से प्रभावित मुकाबले में हराकर एशिया कप के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है और अब वो सुपर 4 के मुकाबले खेलते हुए नज़र आने वाले है। भारत ने इस मैच में काफी आसानी से जीत अर्जित कर ली थी। 

भारतीय टीम के तरफ से शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने किया कमाल :- 

भारतीय टीम के तरफ से उनके ओपनर यानी कि शुभमन गिल और रोहित शर्मा कुछ खास फॉर्म में नही थे लेकिन अब उन्होंने इस मैच में अपने फॉर्म को पाने की वापसी से कोशिश की है। उन दोनों ने कल नेपाल के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी। 

बारिश के कारण कल भारतीय पारी मात्र 23 ओवर तक ही रह गई थी और इसी कारण भारत के पास काम ओवर खेलने का ही मौका था। शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करी थी और दोनो ने बिना वीकेट गवाए हुए भारतीय टीम कोनये मुकाबला 10 विकेटों से जीता दिया था। 

Mohammed Siraj got among the wickets in the middle overs of Nepal's innings

इस मैच में रोहित शर्मा ने अपनी एशिया कप किन8वी फिफ्टी लगाई थी जहां उन्होंने कल के मैच में 59 गेंदों में 74 रन बनाए थे। वही शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जड़ा था और इस मैच में उन्होंने 62 गेंदों में 67 रन बनाए थे। दोनो ने कल काफी अच्छी बल्लेबाज़ी करी थी और उन्हें इस से काफी आत्मविश्वास मिला होगा। 

सुपर 4 में फिरसे होगा पकिस्तान से सामना :- 

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए सभी फैन्स काफी ज्यादा उत्सुक रहते है लेकिन इस बार के ग्रुप स्टेज के मुकाबले में उन्हें निराशा हाथ लगी थी क्यूंकि वो मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। हालांकि अब दोनो ही टीम सुपर 4 में एक बार और आपस मे भिड़ेंगे।