home page

बुमराह की आत्मा राजवर्धन में समाई, चैंपियंस ट्राफी 2017 की तरह ही नो बॉल डाल कर पाकिस्तान से हारा मुकाबला

इस एशिया कप का फाइनल मुकाबला कल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इस मुकाबले के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उतसाहित थे।
 | 
ind a vs pak a

भारतीय क्रिकेट मुख्य टीम अभी वेस्ट इंडीज के दौरे पर है और वो 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसी बीच भारतीय युवा टीम इमर्जिंग एशिया कप खेलने के लिए श्रीलंका के दौरे पर गई हुई है। इस इमर्जिंग एशिया कप में काफी सारी टीम हिस्सा लेने के लिए आई थी। 

इस एशिया कप का फाइनल मुकाबला कल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इस मुकाबले के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उतसाहित थे क्यूंकि भारत और पाकिस्तान की रिवार्ली काफी पुराणी और लोकप्रिय रिवार्ली है। हालाँकि इस  मुकाबले का रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं गया है। 

पाकिस्तान ने बड़े अंतर से जीता मुकाबला : 

इस फाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने के फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की और सभी बल्लेबाजों ने अहम योगदान निभाया था। पकिस्तान ने भारत के सामने 9 विकेट खो कर मात्र 352 रन बना पाए थे। 

no ball

इस बड़े लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी यूनिट इस फाइनल मुकाबले में फ्लॉप हो गई। भारतीय टीम के तरफ से कुछ बल्लेबाजों ने प्रयास किया। उन्होंने शुरुआत देने का प्रयास किया लेकिन टीम लगातार अंतराल पर विकेट गवाते हुए चली गई। इसी कारण भारत को 128 रनों से हार का सामना करना पडा है। भारतीय टीम के लिए ये काफी बड़ी हार थी और फैन्स के दिल में इस हार के लिए काफी ज्यादा गुस्सा है। 

Image

एक बार फिर पड़ा नो बॉल भारी :

इस मुकाबले में एक बार और राजवर्धन हंगारकर ने नो बॉल डाला जहाँ इसी गेंद पर तैय्यब ताहिर आउट हो गए थे। हालाँकि इस नो बॉल के कारण तैय्यब की विकेट बच गई है। इसके बाद उन्होंने इस मुकाबले में शतक जड़ दिया जिसके कारण ही पाकिस्तान इतने बड़े स्कोर को बना पाई है। इसके बाद चैंपियनस ट्राफी में जसप्रीत बुमराह की वो नो बॉल याद आई है जहाँ उन्होंने फक्खर जमान को आउट किया था लेकिन नो बॉल के कारण वो बाख गए थे और बड़ी पारी खेली थी।