home page

ODI World Cup से पहले भारत को लगा एक और बड़ा झटका, ये मैच विनर हुआ इस विश्वकप से बाहर

भारतीय टीम भी इस टूर्नामेंट के लिए जमकर तैयारी कर रही है जहाँ भारत के पास इस बार विश्वकप को जीतने का काफी अच्छा मौक़ा है।
 | 
Team india

क्रिकेट खबर: इस साल का सबसे बड़ा इवेंट भारत में होने वाला है जहाँ अक्टूबर-नवम्बर में आईसीसी वनडे विश्वकप होने वाला है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अब काफी कम समय रह गया है जहाँ इस टूर्नामेंट में अब 7 महीने है। सारी टीम अब इस टूर्नामेंट के लिए जमकर तैयारी कर रही है। 

भारतीय टीम भी इस टूर्नामेंट के लिए जमकर तैयारी कर रही है जहाँ भारत के पास इस बार विश्वकप को जीतने का काफी अच्छा मौक़ा है। भारत ने अंतिम बार 2011 में ही विश्वकप जीता था। आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये 2011 का विश्वकप भारत में ही हुआ था और इसी कारण भारत के पास अच्छा विकल्प है।

भारत को लगा एक और बड़ा झटका: 

भारत के पास काफी ज्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ी है लेकिन भारतीय टीम हमेशा से ही चोट गर्षित रही है और इस कारण टीम को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। अभी भारत के एक और वनडे के प्रमुख खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा चोट से गुज़र रहे है और अभी वो टीम से बाहर है। 

Prasidhi krusna

वो पिछले काफी समय से टीम से बाहर है और रिपोर्ट के अनुसार वो 6 महीने क्रिकेट से दूर रहने वाले है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी फिटनेस पर ध्यान दे रही है जहाँ अभी वो इस वक़्त एनसिए में है और अपने आप को फिट करने का पप्रयास कर रहे है लेकिन अभी एक रिपोर्ट आई है और उसके अनुसार वो और दिन तक उपलब्ध नही होने वाले है।

ये भी पड़े: VIDEO: रविन्द्र जडेजा के आउट होने के बाद भड़के अक्षर पटेल, दिया ऐसा रिएक्शन

BCCI के अधिकारी ने दिया बड़ा बायान :

आपकी जानकारी के लिए बता दे की बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने उनको लेकर बयान दिया है कि “प्रसिद्ध को स्ट्रेस फ्रैक्चर है और चोट के इस विशेष रूप के मामले में, आप संभावित वापसी की तारीख नहीं दे सकते हैं। हर खिलाड़ी का बॉडी टाइप अलग होता है और रिकवरी प्रक्रिया व समय अलग होगा। यह छह महीने से एक साल के बीच कुछ भी हो सकता है। प्रसिद्ध के मामले में, वह अभी भी खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह पूरे घरेलू सत्र से भी बाहर रहे हैं।”