home page

IND vs SL: भारत के Mr 360 खिलाडी Suryakumar Yadav ऐसे हो गए आउट, सबको किया निराश, देखें VIDEO

सूर्यकुमार आज जल्दी आउट हो गए जहां सभी को उम्मीद थी कि वो आज अच्छी बल्लेबाज़ी करेंगे लेकिन वो आज कोई बड़ी पारी नही खेल पाए और मात्र 7 रन बना कर ही आउट हो गए।
 | 
Suryakumar Yadav out

क्रिकेट खबर: भारत और श्रीलंका के बीच आज टी20 श्रृंखला का पहला टी20 मुकाबला खेला जा रहा है जो कि मुम्बई के वानखड़े मैदान में हो रहा है। श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आई हुई है जहां। उन्हें 3 मुकाबलो की टी20 और उसके बाद 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। 

भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन टीम को अच्छी शुरुआत नही मिली और इस कारण टीम काफी ज्यादा दबाव में आगई थी। शुरू में ऐसा लग रहा था कि हार्दिक का फैसला गलत था।

सूर्यकुमार यादव निराशाजनक तरीके से हुए आउट: 

सभी को उम्मीद थी कि 2022 में भारत के टी20 में सबसे अच्छे बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव आज जल्दी आउट हो गए जहां सभी को उम्मीद थी कि वो आज अच्छी बल्लेबाज़ी करेंगे लेकिन वो आज कोई बड़ी पारी नही खेल पाए और मात्र 7 रन बना कर ही आउट हो गए। 

Sky out

वो आज बस 10 गेंदो का ही सामना करना पाए जहां वो अपने ही एक शॉट को मारने में असफल रहे और वो आउट हो हुए। उन्होंने पीछे के तरफ स्वीप मारने का प्रयास किया जहां उनके बल्ले का किनारा लग गया और वो कैच आउट हो गए। श्रीलंका के चमीका करुणारत्ने ने उनका विकेट लिया। 

देखें VIDEO:

ये भी पढ़े: IND vs SL: भारत की दूर हुई बड़ी चिंता, श्रीलंका सीरीज के लिए वनडे टीम में इस घातक खिलाडी की हुई एंट्री

अक्षर पटेल और दीपक हूडा ने किया पारी को अच्छे से समाप्त:

भरतीय टीम एक समय के लिए काफी ज्यादा दबाब में आगई थी जहां टीम ने मात्र 94 रन पर ही 5 विकेट गवाक़ दिए थे लेकिन इसके बाद दीपक हूडा और अक्षर पटेल के बीच कमाल की साझेदारी हुई और उन्होंने 68 रन की साझेदारी की जिस कारण भारत की टीम 162 रन तक पहुँच पाई।