home page

IND vs SA ODI Series: भारत ने 7 विकेट से जीता तीसरा मैच और किया सीरीज पर कब्ज़ा, पढ़े रिपोर्ट

 | 
ind vs sa 3rd odi

टीम इंडिया और साऊथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज को भारत ने जित ली हे।  भारत ने टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। वहीं इस ODI श्रृंखला का तीसरा और आखरी मुकाबला आज यानि 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

साऊथ अफ्रीका को 99 रनों में रोका टीम इंडिया:

Kuldeep-Yadav vs sa

टॉस जीतकर शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के करने के लिए कहा। अफ़्रीकी बल्लेबाज बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुए और घातक खिलाडी हेनरिक ही क्लासेन जिन्होंने 34 रन की पारी खेली। उनके अलावा येनमन मालन (15 रन) और मार्को जानसन (14 रन) ही बना कर आउट हो गए।

भारत ने 7 विकेट तीसरा मैच जीत लिया:

साऊथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 100 लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी भारतीय टीम बल्लेबाजी अछि की। ओपन करने उतरे टीम के कप्तान शिखर धवन 8 रन की पारी खेल रन आउट हो गए। टीम इंडिया को दूसरा झटका ईशान किशन के रूप में लगा, बह भी 10 रन पर आउट हो गए।

ind vs sa 3rd odi yier

यहाँ शुभमन गिल ने अच्छे रन जोड़े, और श्रेयस अय्यर ने 28 रन की पारी खेला। भारतीय टीम ने मैच में 7 विकेट रहते हुए जीत ली और सीरीज भी अपने नाम किया।