home page

IND vs PAK: पाकिस्तान की हालत ख़राब, भारत के खिलाफ बांह में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी पाकिस्तानी टीम?

 | 
pakistan-cricket-team-to-wear-black-armbands

दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का महामुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तानी टीम बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में खेलने उतरी। लेकिन सवाल यह उठता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी बांह में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे?

दरअसल पाकिस्तानी टीम के प्लेयर बाढ़ से प्रभावित पाकिस्तान के लोगों के लिए यह कर रहे हैं। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निश्चय किया। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बोलिंग की शुरुआत की। भुवनेश्वर ने पारी के तीसरे ओवर में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पवेलियन वापस चलता किया। 4 ओवर खत्म होने तक पाकिस्तान ने मात्र 23 रन बनाए थे।

जब पाकिस्तानी टीम राष्ट्रगान के लिए खड़ी हुई, तो लोगों ने उनकी बाहों में काली पट्टी बंधी हुई देखी:

दरअसल पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में पिछले कई दिनों से भयंकर बाढ़ आई हुई है। बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए एकजुटता और समर्थन दिखाने के लिए पाकिस्तानी प्लेयर्स ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर उतरे।

IND-vs-PAK-hardik

इस बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक स्टेटमेंट जारी कर स्पष्टीकरण भी दिया है। "पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ 2022 एशिया कप के अपने पहले मैच में वहां पर काली पट्टी बांधकर देशभर में बाढ़ प्रभावितों के प्रति एकजुटता और समर्थन करेगी"

आपको बता दे पाकिस्तान इस समय बाढ़ से काफी त्रस्त है। हाल में ही पाकिस्तान की सरकार ने बाढ़ के निपटने के लिए आपातकाल की घोषणा भी की थी। पाकिस्तान में बाढ़ से लगभग 40 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 900 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

रविवार को खेले गए इस महा मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हार का सामना कराया इस मैच में हार्दिक पंड्या को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।