home page

IND vs AUS 2nd Test: गुलाबी गेंद से फ्लॉप रही भारतीय टीम, इतने रन पर हुई ऑलआउट

 | 
ind vs aus bgt 2nd test

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. कंगारू सेना के आगे भारतीय टीम हार गई. गुलाबी गेंद से एक बार फिर उतरी टीम इंडिया. एडिलेड में भारत की खराब बल्लेबाजी. टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम को शुरुआत से ही खराब बल्लेबाजी का सामना करना पड़ा.

एडिलेड नाइट टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया 44.1 ओवर में महज 180 रन पर आउट हो गई. कंगारू टीम के सामने भारतीय बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त हो गया है. भारतीय ओपनर यशस्वी जयसवाल ने अपना खाता नहीं खोला है.

वहीं स्टाइलिस्ट केएल राहुल सिर्फ 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. बल्लेबाज शुधमन गिल ने 31 रन बनाए, जबकि दुर्दाश रुशव ने सिर्फ 21 रन बनाए और सहल ने अपना विकेट कंगारुओं को दे दिया. भारतीय बल्लेबाज विराट-रोहित भी फ्लॉप रहे हैं.