home page

आईसीसी विश्वकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम ने टूर्नामेंट कि करी शानदार शुरुआत, 6 विकेट से जीता मुकाबला

आईसीसी विश्वकप 2023  भारत के द्वारा होस्ट किया जा रहा है। होस्ट देश भारत आज अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही थी।
 | 
Ind vs Aus

आईसीसी विश्वकप 2023  भारत के द्वारा होस्ट किया जा रहा है। होस्ट देश भारत आज अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही थी। दोनों ही टीम आज अपने इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला है जिसमे भारत ने एक बड़ी जीत दर्ज करके इस टूर्नामेंट कि शानदार शुरुआत करी है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी है जहाँ सभी खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस जीत में भारत कि तरफ से काफी सारे खिलाड़ी है जिन्होंने अच्छा खेल दिखाया था और भारत को इस मैच में काफी सारे उतार चड़ाव देखने को मिले थे।

ऐसा रहा मैच का हाल :

इस मुकाबले के बारे में बात कि जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया कि तरफ से डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज़ आज अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं कर पाया था और लगातार विकेट गवाते हुए चले गए थे। वो अपनी इस पारी में 199 रनों पर ही सिमट गयी थी।

R Ashwin dismissed Cameron Green for his only wicket in the match

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की भी शुरुआत बिलकुल ही खराब थी जहाँ भारत ने मात्र 2 ही रन पर अपने 3 खिलाड़ियों को गवा दिया था। इसके बाद टीम काफी दबाब में थी लेकी विराट कोहली और के एल राहुल ने एक अच्छी साझेदारी कि और भारतीय टीम को इस मुकाबले में उन्होंने वापसी कराई थी। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई थी और इसी कारण भारत ये मुकाबला 6 विकेट से जीत पाई है।

रविन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव ने करी थी अच्छी गेंदबाज़ी :

इस मुकाबले में स्पिनरों के लिए थोड़ी सी मदद थी और इसका फायदा भारत के स्पिनर ने जमकर उठा था। इस मैच में रविन्द्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाज़ी कि थी जहाँ उन्होंने मात्र 28 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए थे। उनके अलावा इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट लिए थे।