home page

T20 WC 2022: ICC ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए बनाए ये 3 नियम, आइए जानते हैं

 | 
icc announced wc semi fainal and final new rule

2022 के टी-20 बिश्वकप अभी ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। अभी ये खेल अंतिम चरण में पहुंच चुका है। बारिश के कारण इस बिश्वकप में कुछ मैच रद्द कर दिये गए थे। उस वक्त दोनों टिम को 1-1 पॉइंट भी मिला था। और कुछ मैच के ओवर भी कम कर दिये गए। बारिश को देखकर ICC ने कुछ नियम बनाया है, तो आइए इसके बारे में जानते हैं।

टी-20 बिश्वकप 2022 के लिए ICC के नुआ नियम:-

T-20 world Cup 2022

ये भी पढ़ें: टी-20 बिश्वकप के "सेमीफाइनल या फाईनल" मैच में अगर बारिश हो जाए तो क्या होगा, जानिए ICC का नया नियम

पहला नियम:-

अगर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में क्वालिफाइ करता है तो ये मैच नवंबर 9 तारीख को सिडनी में खेला जाएगा।। अगर ऑस्ट्रेलिया क्वालिफाइ करता है तो होस्ट कंट्री के तौर पर सेमीफाइनल खेलने के लिए उसको ये सुबिधा मिलेगा। दूसरी टीमों को सेमीफाइनल के लिए एडिलेड जाना पड़ेगा।

दूसरा नियम:-

इस बिश्वकप में अगर सेमीफाइनल और फाइनल मैच बारिश के कारण बातिल होता है तो एक रिजर्व डे रखा गया है। उस मैच को उसी मैदान पर अगले दिन खेला जाएगा। पिछले दिन जितना ओवर में खेल रुका था उसके आगे खेला जाएगा।

तीसरा नियम:-

सेमीफाइनल मैच के दिन अगर बारिश होता है तब रिजर्व डे को वो मैच खेला जाएगा। इसके अनुसार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 10 ओवर की मैच में बल्लेबाजी करना अनिवार्य रहेगा। अगर ये मैच 10 ओवर के बीच पूरा नहीं हो पाता तो मैच पूरा नहीं माना जाएगा और उसे अगले दिन रिजर्व डे में खेला जाएगा।

T-20 World cup

इस बिश्वकप में बारिश के कारण बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को काफी नुकसान हुआ है। ये सभी टिम सेमीफाइनल में जाने के लिए काफी संघर्ष कर रही है। बारिश को देखकर सबके मन में एक सबाल उठ रहा है की, अगर सेमीफाइनल और फाइनल में बारिश हुआ तो कैसे परिणाम निकाला जाएगा। इसके लिए आईसीसी ने ये नियम निकाला हैं।