home page

विराट कोहली को नेट में बोलिंग करने को लेकर पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हरीश रौफ ने क्या कहा, करी पुरानी बात

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ हरीश रौफ और भारत के विराट कोहली को दुनिया भर में किसी भी जान-पहचान कि जरुरत नही थी।
 | 
Virat Kohli

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ हरीश रौफ और भारत के विराट कोहली को दुनिया भर में किसी भी जान-पहचान कि जरुरत नही थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी कोहली और रौफ एक दुसरे का सामना काफी बार कर चुके है। दोनों का आमना-सामना एक बार और आईसीसी विश्वकप 2023 में देखने को मिलेगा।

हरीश रौफ के खिलाफ विराट कोहली का आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 में उन्होंने जो सामने छक्का जड़ा था वो कोई भी फैन नही भूल सकता है। उनका ये छक्का सबसे मुश्किल और सबसे बड़े छक्को में से एक माना जाता है। इसी कारण ये काफी अहम पारी थी जिसने हार्ट को जीत दिलाई थी। इसी बीच हरीश रौफ ने कोहली को लेकर एक बयान दिया है।

क्या कहा हरीश रौफ ने :

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 2018-19 में गयी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस दौरे के दौरान हरीश रौफ ने भारतीय टीम के लिए नेट में गेंदबाज़ी कि थी और उन्होंने विराट कोहली को भी बोलिंग करी थी। इसके बाद ही उन्होंने 2020 में अपना डेब्यू किया था। 

Ravi Shastri often reminds me how I've come far from being a net bowler  once- Haris Rauf

उन्होंने उस समय विराट कोहली को लेकर गेंदबाज़ी करने को बोला था कि “नेट पर अभ्यास सत्र के दौरान भी ऐसा लगा जैसे मैं नेट गेंदबाज होने के बावजूद उनके खिलाफ मैच खेल रहा हूं। उनका कंट्रोल और तीव्रता ने मुझे एहसास कराया कि खेल में उनका नाम इतना बड़ा क्यों है। इससे पहले, रऊफ ने कोहली की 82* रनों की पारी और एमसीजी में भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाए गए शानदार छक्कों के बारे में भी बात की थी और कहा था, जिस तरह से उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में खेला, वह उनकी क्लास है, हम सभी जानते हैं वह जिस प्रकार के शॉट खेलते हैं।