home page

"उन्होंने मुझे आते ही कहा " विराट कोहली को लेकर के एल राहुल ने दिया बड़ा बयान, बताई उनकी भूमिका

के एल राहुल भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी है जहाँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्वकप के पहले मुकाबले में जीत दिलवाने में उनका काफी बड़ा हाथ था।
 | 
Ind

के एल राहुल भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी है जहाँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्वकप के पहले मुकाबले में जीत दिलवाने में उनका काफी बड़ा हाथ था। इस मुकाबले में उन्होंने विराट कोहली के साथ शतकीय साझेदारी करी थी और उनके इसी  पारी के कारण भारत ये मैच जीत पाई थी।

वो जब बल्लेबाज़ी करने आए थे उस वक़्त भारतीय टीम न मात्र 2 ही रन पर विकेट गवा दिया था और उसके बाद उन्होंने काफी संभल कर बल्लेबाज़ी कि थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने पहले कोहली के साथ साझेदारी कि थी वही उसके बाद उन्होंने आक्रामक रूप भी अपनाया और छक्का मार कर ये मैच फिनिश किया था।

के एल राहुल ने विराट कोहली को लेकर क्या कहा ?

इस मुकाबले के बाद विराट कोहली को लेकर के एल राहुल ने बायान दिया था। उन्होंने कहा “विराट से शुरुआत में ज्यादा बातचीत नहीं हुई. मैं तो बस नहाया था और उम्मीद कर रहा था कि फील्डिंग के बाद आधे घंटे तक मैं अपने पैरों को आराम दूंगा, लेकिन मुझे मैदान पर आना पड़ा। विराट ने कहा कि मुझे कुछ समय के लिए टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलना चाहिए। टीम के लिए यह खेलकर खुश हूं।

Virat Kohli and KL Rahul brought up their fifty stand in the 16th over

उन्होंने आगे कहा “मुझे लगता है कि यह एक अच्छा क्रिकेट विकेट था, दक्षिण भारत में खासकर चेन्नई में आपको यही मिलता है। मैंने आखिरी शॉट बड़ा अच्छा मारा था क्योंकि मैं मैं चार और छह रन बनाकर शतक बनाना चाहता था। आशा है कि किसी और समय मैं ये कारनामा करूंगा।”