देखे VIDEO: हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, गुजरात जायन्ट्स के खिलाफ लगातार 7 गेंदों में जड़े 7 चौके
क्रिकेट खबर: महिला प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात जायन्ट्स की टीम को एक काफी बड़े अंतर से हराया है जहाँ उन्होंने काफी आसानी से ये जीत अपने नाम की थी। मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात की बल्लेबाजो की नहीं चलने दी जहाँ उन्होंने हर समय पर लगातार विकेट चटकाए। इसी कारण गुजरात कुछ नहीं कर पाई और उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
हरमनप्रीत कौर ने जड़े 7 चौके :
इस मुकाबले में हमे एक काफी बेहतरीन चीज देखने को मिली जहाँ मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की जहाँ उन्होंने इस मुकाबले में 4 नंबर पर आकर एक तूफानी अर्धशतक जड़ा और उनकी ही इस पारी का टीम के 200 रनों के पारी जाने में काफी बड़ा योगदान था। उनकी इस पारी की अभी काफी ज्यादा अत्रीफ हो रही है।
देखे विडियो:
𝑾𝒉𝒐 𝒆𝒍𝒔𝒆? @ImHarmanpreet brings up the first 5️⃣0️⃣ of #TATAWPL 👏🏼
— JioCinema (@JioCinema) March 4, 2023
More of her in action in #GGvMI 👉🏼 LIVE on #JioCinema & #Sports18 📺📲#CheerTheW #TATAWPLonJioCinema #TATAWPLonSports18 pic.twitter.com/16SxnLpZup
इस पारी के दौरान उन्होंने काफी बड़े और बेहतरीन शॉट जड़े जहाँ उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट लगाये वी इसी के बाद उन्होंने कुछ बड़े छक्के भी लगाए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस मुकाबले में उन्होंने एक कमाल का कीर्तिमान भी रचा जहाँ उन्होंने लगातर 7 गेंदों पर लगातर 7 चौके जड़ दिए। उन्होंने 14वे ओवर और 15वे ओवर में लगातर 7 चौके जड़े थे और उनका ये स्कोरकार्ड काफी वायरल हुआ था।
ऐसा रहा मैच का हाल :
इस मुकाबले के बारे मे बात की जाए तो गुजरात की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था जहाँ उनकी तरफ स कोई भी गेंदबाज़ सफ़क रह पाई और मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत मिल गयी। हैली मैथ्यू और ब्रंट ने टीम को अच्छी शरूआत दी वही हरमनप्रीत कौर और अमिला खेर ने कमाल के तरीके से पारी को फिनिश किया।
200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरातक की बल्लेबाज़ी यूनिट इस दबाब को झेल नहीं पाई जहाँ उन्होंने अपने शुरूआती 4 विकेट मात्र 12 रन पर गवा दिए थे। इसके बाद उन्हें कभी भी वापसी करने का मौक़ा नही मिला। इसी कारण गुजरात की टीम मात्र 64 रन पर आउट हो गयी और मुंबई ने ये मुकाबला 143 रनों से जीत लिया और उनका नेट रन रेट अभी 7 से ज्यादा का है।