home page

बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप का मुकाबला जीतने के लिए पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हरीश राउफ ने की बईमानी,वायरल हुआ विडियो

बांग्लादेश के खिलाफ इस सुपर 4 के पहले मैच में बांग्लादेश की टीम को पहले बल्लेबाज़ी करनी थी।
 | 
Harish Rauf

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एशिया कप के सुपर 4 का पहला मुकाबला कल खेला गया। ये मैच पाकिस्तान के गद्दाफी मैदान में खेला गया जोकि एशिया कप 2023 का पाकिस्तान में आखिरी मैच था। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी काफी ज्यादा तारीफ भी हो रही है। इसी बीच पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिश रउफ के ऊपर चीटिंग के भी आरोप लगाये जा रहे है।

हारिश राउफ ने बांग्लादेश के खिलाफ करी चीटिंग ?

बांग्लादेश के खिलाफ इस सुपर 4 के पहले मैच में बांग्लादेश की टीम को पहले बल्लेबाज़ी करनी थी। पक्स्तानी गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों में नाक में दम कर दिया था और इसी कारण बांग्लादेश ने शुरूआती विकेट भी गवाए थे। हरीश राउफ ने कल शानदार गेंदबाज़ी की थी लेकिन अभी उनके ऊपर एक विडियो वायरल होने के बाद इलज़ाम लगाए जा रहे है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मैच के शुरूआती ओवर के दौरान ही हारिश राउफ ने खेल को रुकवा दिया था और  ड्रेसिंग रूम से उन्होंने अपने लिए दुसरे जुटे मंगवाए थे। इस दौरान खेल को थोड़े देर के लिए रोकना पड़ा था और उन्होंने अपने जूते बदल कर अलग जूते पहन लिए थे। 

Haris Rauf

हमने कई बार देखा है की तेज़ गेंदबाजों को जूतो में दिक्कत होती है और इसी कारण वो जूतो में छेद करके पहना करते है ताकि उनके जूतो में हवा जाते रहे और उन्हें दिक्कत नही हो। इसी कारण काफी ज्यादा तेज़ गेंदबाज़ फाटे हुए जूते पहना करते है और उन्हें कई बार ऐसा करते हुए देखा गया है। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी नही कई बार ऐसा कर चुके है और वो भी  फटे हुए जूतो के लिए सुर्खियों में रहे है।