home page

RCB को हराने के बाद इस खिलाडी की तारीफ करते नहीं थके हार्दिक पांड्या, कहा "जब वो बल्लेबाजी करता हे तो..."

 | 
hardik-pandya-bcci

रॉयल चैलेंजर बंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच कल इस आईपीएल सीजन के अंतिम मुकाबला खेला गया था जहां इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा है औए इस हार के बाद वो प्लेऑफ के दौड़ से भी बाहर हो गए है। गुजरात टाइटन्स नद कल के  मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है।

आरिसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक की मदद से बोर्ड पर 197 रन ज्याध् डाले थे जहां इसके बाद गुजरात टाइटन्स के भी बल्लेबाजो ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने इस लक्ष्य को काफी आसानी से ही हासिल कर लिया था। गुजरात की तरफ से इस जीत में शुभमन गिल ने सबसे बड़ा हाथ निभाया है।

हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल कीकरी तारीफ :-

इस मुकाबले में जीत के बाद हार्दिक पांड्या काफी ज्यादा खुश नजर आए जहां उन्होने शुभमन गिल की काफी ज्यादा तारीफ की है। उन्होंने पोस्ट मैच में अपने बयान में बोला कि "हम जीत के लय को जारी रखना चाहते थे। गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। जब वह क्रिकेटिंग शॉट्स खेलता है, तो वह एक अलग शुभमन गिल है। क्रीज पर रहते वो कोई मौका नहीं देता जिसले दूसरे बल्लेबाज को भी आत्मविश्वास मिलता है।

pandya on gill

उन्होंने आगे कहा "हम गेंदबाजी अच्छी नहीं कर पाए वरना हमे बैंगलोर को 197 के पहले रोक सकते थे। विराट कोहली की पारी अद्भुत रही लेकिन हमने डेथ ओवरों अच्छी गेंदबाजी की इससे ज्यादा बतौर कप्तान मैं खिलाड़ियों से क्या मांगूगां। पिछला साल हमारे लिए बहुत अच्छा रहा। हम इस साल चुनौती की उम्मीद कर रहे थे लेकिन अबतक हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है।"