home page

Watch: “सूर्यकुमार यादव को खरीदने की नहीं है हमारी औकात” सूर्य को लेकर ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा बयान, बोल दिया कुछ ऐसा

 | 
Surya

क्रिकेट न्यूज: भारतीय टिम हाल ही में बिश्वकप खेला और उसके बाद न्यूजीलैंड दौर पर है। पर भारतीय टीम का एक खिलाड़ी एसे हैं जो कोई भी फार्मेट हो उनका बल्ल कभी शांत नहीं रहता है। वो बिश्वकप हो या कुछ सीरीज हो, वो हमेश अपने बेहतरीन प्रदर्शन देते हैं। उनके बारे में ऑस्ट्रेलिया टिम के ऑल-राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एक बड़ा बयान दिया है। उनका शॉट खेलेना अंदाज बहुत शानदार है। उस खिलाड़ी का नाम है सूर्यकुमार यादव। आइए जानते हैं मैक्सवेल ने सूर्य के बारे क्या बोला है।

ग्लेन मैक्सवेल बोले,“बिग बैश लीग में सूर्य को खरीदने की औकात हमारी नहीं है”:-

इंडियन प्रिमियर लीग यानि आईपीएल खेलने के लिए दुनिया के सभी खिलाड़ी चाहते हैं। क्योंकि आईपीएल खेलने बाले सभी खिलाड़ी को ज्यादा पैसा मिलता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई का कहना है की कोई भी भारतीय खिलाड़ी किसी भी प्रकार घरेलू टी-20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकता हैं। जब मैक्सवेल को बिग बैश लीग में सूर्य को खरीदने की बात पुच्छा गया, उनका जबाब बहुत शानदार था। उन्होने बोला, "हम बिग बैश लीग में सूर्यकुमार यादव का खर्च बिलकुल नहीं उठा पाएंगे। हमारे पास कितना भी पैसा हो। हमको पहले सभी खिलाड़ी को बाहर करना होगा, उसके बाद पैसा बचाना होगा और फिर उम्मीद है कि वो बिग बैश लीग खेलने के लिए सहमत होंगे।”

Glenn Maxwell On Possibility Of Suryakumar Yadav Playing In Big Bash League
ये भी पढ़ें:  Watch: हार्दिक पांडया के थप्पड़ छक्के ने मचाया कोहराम, लटक गया सऊदी का चेहरा, ऐसा शॉट भई वाह!

दरअसल, भारतीय टिम न्यूजीलैंड दौर पर हैं। इस दौर पर भारतीय टिम 3 टी-20 मैच और 3 वनडे मैच खेलेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादब का 51 गेंदो पर नाबाद 111 रन की शानदार पारी को लेकर सभी खिलाड़ी और कुछ दिग्गजों ने उनका तारीफ किए। ऑस्ट्रेलिया टिम के ऑल-राउंडर ग्लेन मैक्सवेल तारीफ करते हुए कहा की,"में जब स्कोरकार्ड देखा और फ़िंच को उसकी एक तस्वीर भेजी, और उनसे बोला ये आदमी क्या है? एसा कौन करता है। अगले दिन में उस पारी का रिपले देखा। वो हमारे खिलाड़ी से बेहतर खेलते हैं। मुझे लगता है की वो अलग ग्रह से आई है।"

सूर्य ने 51 गेंदो पर शानदार 111 रन किए:-

SKY

20 नवंबर को न्यूजीलैंड और भारतीय टिम के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला गया। इस मैच भारतीय टिम पहेले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए। इस मैच में सूर्यकुमार यादब का 111 रन का योगदान है। सूर्य बिश्वकप से बहुत शानदार फॉर्म में हैं। उन्होने बिश्वकप में भी 3 अर्धशतक किए थे। उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंदो पर नाबाद 111 रन किए। सूर्य के इस पारी को लेकर सभी दिग्गज और कई खिलाड़ी उनका तारीफ कर रह हैं।