home page

कार्तिक या पंत? कौन हे बेहतर, गंभीर ने कहा इस खिलाडी को टी20 बिस्वकप में जगह मिलिनि चाहिए

 | 
gautam gambhir on dinesh karthik and rishabh pant

एशिया कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद से ही टीम के चयन पर विवाद छिड़ा हुआ है। गेंदबाजी, मिडिल ऑर्डर और विकेटकीपर इस चर्चा का मुख्य विषय हैं। मिडिल ऑर्डर में दिनेश कार्तिक और रिषभ पंत दोनों को साथ खिलाना किसी भी क्रिकेट एक्सपर्ट के लिए काफी मुश्किल का विषय है।

गौतम गंभीर ने अपनी राय देते हुए अपनी पसंद को लोगों के सामने रखा:

सितम्बर 20 से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की T–20 श्रृंखला की शुरुआत होने जा रही है जो कि T–20 विश्वकप से पहले टीम को सही प्लेइंग 11 चुनने का मौका देगी। गंभीर की मानें तो सिर्फ 10–12 गेंदें खेलने के लिए किसी भी खिलाड़ी को टीम में मौका नहीं दे सकते।

pant out against pak

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में अपनी राय पेश करते हुए कहा ''आप दोनों (ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक) खिलाड़ियों को एक साथ नहीं खिला सकते। अगर आपने ऐसा किया तो फिर छठे गेंदबाज को नहीं खिला पाएंगे और विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में पांच गेंदबाज के साथ तो नहीं जाना चाहेंगे। आपको बैकअप की जरूरत होगी ही। हां ये हो सकता है कि आप सूर्यकुमार यादव या फिर केएल राहुल में से किसी एक को बाहर बैठा दें। आप पंत को पारी की शुरुआत करने के लिए भेज सकते हैं क्योंकि इन दोनों को एक साथ मैं तो मिडिल आर्डर में खेलते नहीं देख रहा।''

ind vs sa 2nd t20 karthik

गंभीर ने आगे कहा 'चलिए पंत के साथ ही शुरू करते हैं। जैसा कि मैंने पहले भी इस बारे में कहा है कि आप किसी टी20 खिलाड़ी को सिर्फ इस चीज के लिए नहीं चुनेंगे कि वह 10 या 12 गेंद खेले। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वह आपको मैच जिताकर ही देगा। कार्तिक ने अभी तक टॉप-5 में बल्लेबाजी करने की रूचि नहीं दिखाई है। आपके बल्लेबाज को टॉप 5 में बल्लेबाजी करने की क्षमता होनी चाहिए और ऋषभ अंदर वो क्षमता है कि जरूरत के मुताबिक वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।'

गंभीर ने अंत में रिषभ का साथ देते हुए कहा कि 'मेरी बैटिंग ऑर्डर में तो ऋषभ पंत को यकीनन जगह मिलेगी। मैं इस बात में यकीन नहीं रखता हूं कि मिडिल आर्डर में आपके पास एक बाएं हाथ का बल्लेबाज होना चाहिए। यह कोई पैमाना नहीं है खासकर अगर आप भारत की तरफ से खेलने उतरते हैं। पैमाना होना चाहिए कि आप मैच को जीतने की क्षमता रखते हैं या नहीं और पंत में वो काबिलियत है। पंत को 5वें नंबर पर जगह मिले तो हार्दिक पांड्या इसके बाद 6 और अक्षर पटेल 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।'