home page

IND vs SL: "आपका 50 और 100 शतक ठीक हे पर" गौतम गंभीर ने कोहली को किया फिर टारगेट, दिया ये हैरान करने वाला बयान

विश्व भर में सबसे सफल और कमाल के बल्लेबाजो में से एक विराट कोहली अब काफी अच्छी फॉर्म में आ चुके है जहां वो पिछले कुछ महीनों से काफी खराब समय से गुज़र रहे थे।
 | 
Gautam Gambhir again targets Virat Kohli

क्रिकेट खबर: भारत ही नही बल्कि अभी पूरे विश्व भर में सबसे सफल और कमाल के बल्लेबाजो में से एक विराट कोहली अब काफी अच्छी फॉर्म में आ चुके है जहां वो पिछले कुछ महीनों से काफी खराब समय से गुज़र रहे थे। उन्होंने कमाल कीवापसी की हैंऔर सभी का दिल जीता है।

वो एशिया कप 2022 में फॉर्म में वापिस आये थे जहां उन्होने 2 साल के इंतज़ार के बाद अपना पहला शतक जड़ा था और उसके बादवसे वो वाइट बॉल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने उज़के बाद अब 2 शतक जड़ दिए एहि और ऐसा लग रहा है वो कमाल के फॉर्म में आगए है।

गौतम गंभीर ने दिया अजीब बयान: 

भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गम्भीर अभी भी विराट कोहली से खुश नही है और उन्होंने उनको लेकर अजीब बयान दिया है जो अभी चर्चा का कारण बना हुआ है। उन्होंने विराट कोहली को लेकर बोला कि खुद के रिकॉर्ड अच्छे है लेकिन उस से ज्यादा टीम पर ध्यान देना चाहिए।

Gautam and virat

उन्होंने बोला कि भरतीय टीम को ये नही भूलना चाहिय की वो अभी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हार के आए हजे वो भी तब जब टीम के पास एक मजबूत टीम थी। उनका कहना है खूद के रिकॉर्ड अहम है लेकिन टीम को बेहतर करने के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस हार से हमे सिख लेनी चाहिए और इसे भूलना नही चाहिए।

ये भी पड़े: IND Team vs AUS & NZ: पृथ्वी शॉ की हो रही है सालो बाद टीम इंडिया में वापसी, तो सूर्यकुमार होंगे टेस्ट टीम में शामिल

विराट कोहली ने पहले मुकाबले में जड़ा था शतक:

Virat

भारत और श्रीलंका के बीच अभी वनडे सीरीज चल रही है जिसके पहले मुकाबले में कोहली ने कमाल की बल्लेबाज़ी की थी और उन्होंने वनडे ने लगातार दूसरा शतक जड़ा था। उन्होंने 87 गेंदो में 113 रनो की पारी खेली थी और उसमें उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया था। उनकी इस पारी के कारण भारत 67 रन से वो मैच जीत पाई थी।