IND vs SL: "आपका 50 और 100 शतक ठीक हे पर" गौतम गंभीर ने कोहली को किया फिर टारगेट, दिया ये हैरान करने वाला बयान
क्रिकेट खबर: भारत ही नही बल्कि अभी पूरे विश्व भर में सबसे सफल और कमाल के बल्लेबाजो में से एक विराट कोहली अब काफी अच्छी फॉर्म में आ चुके है जहां वो पिछले कुछ महीनों से काफी खराब समय से गुज़र रहे थे। उन्होंने कमाल कीवापसी की हैंऔर सभी का दिल जीता है।
वो एशिया कप 2022 में फॉर्म में वापिस आये थे जहां उन्होने 2 साल के इंतज़ार के बाद अपना पहला शतक जड़ा था और उसके बादवसे वो वाइट बॉल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने उज़के बाद अब 2 शतक जड़ दिए एहि और ऐसा लग रहा है वो कमाल के फॉर्म में आगए है।
गौतम गंभीर ने दिया अजीब बयान:
भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गम्भीर अभी भी विराट कोहली से खुश नही है और उन्होंने उनको लेकर अजीब बयान दिया है जो अभी चर्चा का कारण बना हुआ है। उन्होंने विराट कोहली को लेकर बोला कि खुद के रिकॉर्ड अच्छे है लेकिन उस से ज्यादा टीम पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने बोला कि भरतीय टीम को ये नही भूलना चाहिय की वो अभी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हार के आए हजे वो भी तब जब टीम के पास एक मजबूत टीम थी। उनका कहना है खूद के रिकॉर्ड अहम है लेकिन टीम को बेहतर करने के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस हार से हमे सिख लेनी चाहिए और इसे भूलना नही चाहिए।
विराट कोहली ने पहले मुकाबले में जड़ा था शतक:
भारत और श्रीलंका के बीच अभी वनडे सीरीज चल रही है जिसके पहले मुकाबले में कोहली ने कमाल की बल्लेबाज़ी की थी और उन्होंने वनडे ने लगातार दूसरा शतक जड़ा था। उन्होंने 87 गेंदो में 113 रनो की पारी खेली थी और उसमें उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया था। उनकी इस पारी के कारण भारत 67 रन से वो मैच जीत पाई थी।