home page

World Cup 2023: गांगुली ने की बड़ी भविष्यवाणी, भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कौनसी 4 टीमें पहुंचेंगी ?

अक्टूबर में शुरू होने वाले विश्वकप के लिए सभी लोगो ने अभी से ही अपने मत रखना शुरू कर दिए है और एक्सपर्ट अपने प्रेडिक्शन के बारे में अभी से ही जिक्र कर रहे है।
 | 
Saurav Ganguly

आईसीसी विश्वकप की तारीख अब धीरे-धीरे नज़दीक आते जा रही है जहां अक्टूबर में भारत के द्वारा क्रिकेट कर इस सबसे बड़े इवेंट को होस्ट किया जाएगा। भारत भी 2011 के बाद पहली बार विश्वकप को होस्ट करने जा रहा है। इसी कारण सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित है। 

अक्टूबर में शुरू होने वाले विश्वकप के लिए सभी लोगो ने अभी से ही अपने मत रखना शुरू कर दिए है और एक्सपर्ट अपने प्रेडिक्शन के बारे में अभी से ही जिक्र कर रहे है। इस विश्वकप की शुरुआत से पहले सबसे बड़ा सवाल जो सबके मन मे है वो है कि कौनसी 4 टीम विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर पायेगी। 

सुनील गावस्कर ने चुने अपने टॉप 4 : 

भारत के पूर्व ख़िलाड़ी सौरव गांगुली ने अभी एक इंटरव्यू के दौरान इस विश्वकप के बारे में बात की और उनसे अपने टॉप 4 टीम के बारे में बताने के लिए कहा गया। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने काफी सोच समज्ज कर इस प्रश्न का उत्तर दिया था और उनके इस बयान की काफी चर्चा हो रही हैं।

Sourav drinks too much Coke: Former selector reveals hurdles Ganguly faced  en route India captaincy - India Today
उन्होंने 4 नही बल्कि 5 टीमो को चुना है और बताया कि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ- साथ बताया कि न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान की टीम को भी कम नही आंकना चाहिए। उनके हिसाब से इन 5 टीमों में से ही कोई 4 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच एडेन गार्डन में सेमीफाइनल : 

उन्होंने बोला की उन्हें उम्मीद है की इस विश्वकप में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीम शानदार प्रदर्शन करेंगी। इसी कारण भारत और पकिस्तान के बीच एडेन गार्डन के मैदान में इस विश्वकप का एक सेमीफाइनल मुकबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित होते है।