धोनी की कप्तानी के मुरीद हुए गांगुली, कहा "रोहित और कोहली को धोंनी से..."
![ganguly on dhoni rohit kohli](https://hindi.cricketkhabara.com/static/c1e/client/93714/uploaded/b8088db588ed8fa8cfb76310816b7691.jpg)
महेंद्र सिंह धोनी का नाम दुनिया के सबसे सफल कप्तानो में आता है जहाँ उन्होंने अपने कप्तानी एक दौरान काफी सारे खिताब जीते है और इसी कारण उनकी गिनती इतनी ऊपर की जाती है। वो बड़े मुकाबलों में खुद को शांत रखने में भी माहिर है और इसी कारण सभी लोग उनके काफी दीवाने है।
इस सीजन में उन्ही की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और पिछले सीजन में 9वे स्थान पर फिनिश करने के बाद वो इस सीजन फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गयी है। इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी के नेतृत्व में काफी अच्छा प्रदर्शन करा है और इसी कारण काफी एक्सपर्ट उनकी तारीफ कर रहे है।
सौरव गांगुली ने धोनी की जमकर करी तारीफ :
भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी की अभी काफी ज्यादा तारीफ की है। क्वालीफायर 1 में जब चेन्नई ने गुजारत को हराया तो एक बार और गांगुली धोनी की कप्तानी के मुरीद हो गए थे। उन्होंने धोनी की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि ““सीएसके और धोनी शानदार रहे हैं, उन्होंने दिखाया है कि बड़े गेम कैसे जीते जाते हैं, धोनी अपनी कप्तानी में उल्लेखनीय रहे हैं, उन्होंने दिखाया है कि बड़े गेम कैसे जीते जाते हैं।”
28 मई को होगा इस सीजन का फाइनल :
चेन्नई सुपर किंग्स एन फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है वही अब ये देखने वाली बात होगी की मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटनस में से कौनसी ऐसी टीम है जो इस सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ने वाली है। इस सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को नरेंद्र मोदी मैदान में खेला जाएगा जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स प्रयास करेगी की वो इस बार अपना 5वा आईपीएल खिताब जीत जाए।