home page

"घोड़े को घास नहीं मिल रहा हे और गधा खा रहा हे चमनप्रास" एशिया कप 2023 में रियान पराग को मिला मौका तो भड़के फैंस

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस टीम में बीसीसीआई ने रियान पराग को चुना है और उन्हें मौक़ा दिया है
 | 
Riyan Parag

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी की बीसीसीआई भारतीय युवा खिलाडियों के ऊपर काफी ज्यादा ध्यान दे रही है। अभी एमर्जिंग एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है जोकि एक काफी बड़ा टूर्नामेंट है क्यूंकि इसमें युवा खिलाडियों को मौक़ा मिलने वाला है और इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड की घोषणा कर दी है जहाँ इस स्क्वाड की कमान अंडर 19 विश्वकप विजेता यश धुल के हाथो में है। बीसीसीआई ने काफी सारे युवा खिलाडियों को इस टीम में मौक़ा दिया है। हालाँकि एक खिलाड़ी के चुनाव से सभी फैन्स काफी नाराज़ है। 

रियान पराग का हुआ चुनाव : 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस टीम में बीसीसीआई ने रियान पराग को चुना है और उन्हें मौक़ा दिया है जहाँ इसके बाद भारतीय फैन्स बीसीसीआई पर भड़क गए है। उनके अनुसार रियान पराग ने पुरे आईपीएल में काफी खराब प्रदर्शन किया था जिसके कारण उन्हें इस  टीम में नहीं  चुनना चाहिए था। 

Riyan Parag was bowled last ball of Rajasthan Royals' innings, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, IPL 2022, final, Ahmedabad, May 29, 2022

आईपीएल के दौरान मुम्बई इंडियंस के तरफ से खेलते हुए तिलक वर्मा ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था और काफी रन भी बनाए थे। इसी कारण फैन्स का मानना है की उन्हें ही इस टीम में मौक़ा मिलना चाहिए था और वो रियान पराग की जगह खेलते हुए नजर आ सकते है। 

तिलक वर्मा का हुआ चुनाव : 

इस एशिया कप के टीम के चुनाव के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टी20 का एलान किया है जो  वेस्टइंडीज के दौरे पर जायेगी। इस टीम में तिलक वर्मा का चुनाव हुआ है और वो इस सीरीज में अपना डेब्यू कर सकते है। इसी कारण बीसीसीआई ने तिलक वर्मा को एशिया कप में नहीं चुना था।