IND vs SL: दसुन शनाका ने गेंदबाज़ों पंर फाड़ा बिल, मैच के बाद बताई हार की वजह तो इस भारतीय खिलाडी की किया तारीफ
क्रिकेट खबर: श्रीलंका की टीम भारत के दौरे ओर आई हुई है, हालांकि उन्हें इस दौरे पर निराशा ही हाथ लगी जहां पहले टी20 सीरीज में उन्हें हर का सामना करना पड़ा वही उसके बाद अब भारतीय टीम ने वनडे सीरीज ओर भी कब्जा कर लिया है।कल कोलकाता में खेले गए इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने एक रोमांचक लो स्कोरिंग मैच में 4 विकेट से जीत अपने नाम कर ली। श्रीलंका की टीम काफी कम स्कोर पर सिमट गई थी वही के एल राहुल की कमाल की पारी के कारण भारत ये मुक़ाबला जीत पाई।
दसुन शनाका ने बताई हार की वजह:
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका के लिए ये सीरीज काफी भारी रहा है जहाज उन्होंने खुद भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और असंभव स्तिथि से मैच जितवाने की कोशिश की है लेकिन उनकी ही कप्तानी में श्रीलंका की टीम एक और सीरीज हार गई और 1982 के बाद श्रीलंका एक भी सीरीज भारत के खिलाफ जीत नही पाई हैं।
वही मैच के बाद उन्होंने हर का कारण बताया जहां उन्होंने बयान देते हुए कहा कि वो खेल में बने हुए थे लेकिन उनके पास ज्यादा रन नही थे। उन्होंने बताया कि पहले वो लोग 300 का सोच रहे थेलेकिन कुलदीप ने अच्छी गेंदबाज़ी करी। वही उन्होंने आगे बताया कि जब भारत के 4 विकेट गिर गए थे तब भी उनके पास मौका था लेकिन भारत ने काफी अच्छे से उस स्तिथि को संभाला।
ये भी पढ़े: IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में हरा कर सीरीज अपने नाम की, देखे पूरा स्कोरकार्ड
के एल राहुल रहे भारत के हीरो:
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 215 रन बनाए थे जहां शतकीय सालमी साझेदारी के बाद कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नही पाया। वही भारत के लिए भी शुरुआत खराब रही और उन्होंने भी शुरुआती विकेट गवाए लेकिन के एल राहुल ने पारी को संभाला और अर्धशतक जड़ कर भारत को विजय बना दिया।