home page

हार्दिक पांड्या पर लगा क्रिकेट पे बेईमानी का आरोप, लोग बोले "ये क्रिकेट खिलाड़ी नही बल्कि है एक विजनेस मैन"

हार्दिक पांड्या अभी एक काफी बड़े चर्चा का कारण बने हुए है जहां उनके सोशल मीडिया के एकाउंट को लेकर बात हो रही है।
 | 
hardik pandya

क्रिकेट खबर: हार्दिक पांड्या भारतीय वाइट बॉल टीम के एक काफी ज्यादा अहम और महत्वपूर्ण ख़िलाड़ी है जहां वो टीम में काफी अहम भूमिका निभाते है और उनके ऊपर टीम काफी ज्यादा निर्भर भी करती है क्यूंकि उनके आने से टीम में काफी ज्यादा संतुलन आता है।

वो अभी वाइट बॉल टेंके उपकप्तान भी है जहां टी20 विश्वकप में बताड़ से उन्होने ही टी20 में टीम की कप्तानी की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि हार्दिक पांड्या ने अभी तक जिस भी सीरीज में कप्तानी की है उसमें भारत को जीत ही मिली हैं। हालांकि अभी वो काफी चर्चा में है।

हार्दिक पांड्या को लेकर ये बात है चर्चा में:

हार्दिक पांड्या अभी एक काफी बड़े चर्चा का कारण बने हुए है जहां उनके सोशल मीडिया के एकाउंट को लेकर बात हो रही है जहां उनका ट्वीटर एकाउंट अभी चर्चा का करण बना हुआ है। आपकी जानकारी कस किए बता दे कि उनके ट्वीटर एकाउंट पर गोल्डन टिक लगा हुआ है।

Hardik

हार्दिक पांड्या के ट्वीटर एकाउंट पर एक गोल्डन टिक लगा हुआ है जहां ट्वीटर के नए अपडेट के बाद ये गोल्डन टिक बस बिजनेसमैन लोगो के लिए है। इसके बाद ऐसा लग रहा है कि हार्दिक की आईडी बिजनेस के लिए है। ट्वीटर गोल्डन टिक बिजनेस मैन को मिलता है ब्लू टिक आम इंसान को वही सिल्वर टिक सरकार के कर्मचारी को।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में होंगे कप्तान:

बॉर्डर गावस्कर के सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ भारत को वनडे सीरीज भी खेलनी है जहां इसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। इस सीरीज के पहले मुक़ाबले के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नही रहेंगे वुर इसी कारण पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे।

ये भी पड़े: अचानक भारत को चीयर करने आये हार्दिक पांड्या के हमशक्ल, दिल्ली टेस्ट में सूर्यकुमार को किए परेशान