home page

IND vs BAN: शतक मिस करने पर चेतेश्वर पुजारा ने पिच को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, भारत को होगा फ़ायदा

चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पारी के बारे ने बताया कि उन्हें 90 रन पर आउट होने का कोई अफसोस नही है और वो इस मुश्किल पिच पर काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है।
 | 
cheteshwar-pujara-big preddiction about pitch

क्रिकेट खबर: बांग्लादेश के दौरे के लिए रोहित शर्मा चोटिल है जिस कारण के एल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है वही इसी के साथ अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा के कंधों के ऊपर एक काफी बड़ा भार दिया गया है जहां उन्हें इस बार टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

चेतेश्वर पुजारा ने पहले दिन खेली कमाल की पारी: 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले दिन भारत के सबसे भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाज़ पुजारा ने एक बार और अपनी काबलियत का प्रदर्शन किया है और उन्होंने कल भारत को मुश्किलों से निकालते हुए एक काफी अच्छी पारी खेली।

pujara vs ban

कल उन्होने 90 रनो की पारी खेली और बांग्लादेश में गेंदबाज़ों को ताकते हुए उन्होंने कल कुल 203 गेंदो का सामना किया। उन्होने अपने इस पारी में कुल 11 चौके जड़े हालांकि वो एक बार और अपना शतक पूरा नही कर पाए जिस कारण उन्हें काफी अफसोस हुआ होगा।

अपनी पारी पर पिच पर दिया उन्होंने ये बयान:

पहले दिन के खेल के समाप्ति के बाद उन्होंने प्रेस से बात चीत की और उन्होंने अपनी पारी के बारे ने बताया कि उन्हें 90 रन पर आउट होने का कोई खास अफसोस नही है और वो मानते है कि उन्होंने इस मुश्किल पिच पर काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है।

ये भी पढ़े: सिर्फ 46 रन बना कर टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, सेहवाग और धोनी के साथ इस रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल

उन्होंने आगे ये भी कहा कि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और एक बड़ा स्कोर उन्हें ये मैच जीतने में आसानी दे सकता है, जहां हर दिन के साथ ये पिच ये खराब होते जाएगी और गेंदबाज़ों के लिए मदद और बढ़ जाएगी। इस कारण चौथी पारी में टारगेट चेज़ कर पाना एक मुश्किल काम होगा।

काफी लंबे समय से नही आया है पुजारा के बल्ले से शतक:

हालांकि एक स्टैट है जिस से पुजारा और उनके फैन को परेशानी होगी और वो ये है कि उनके बल्ले से लगभग 4 साल से कोई भी शतक नही निकला है और इसी बीच उन्होंने कुल 14 बार अर्धशतक का आंकड़ा पर किया है। लेकिन वो इस शुरुआत को एक शतक में तब्दील नही कर पा रहे है।