home page

"मुझे लगा वो बचेगा नही..." ऋषभ पंत के रक्षक शुशील कुमार का आया बड़ा बयान, बताया आखिर वहाँ हुआ क्या था

वही हरयाणा रोडवे के एक बस ड्राइवर अभी काफी ज्यादा चर्चा में है जिन्होंने ऋषभ पंत की जान बचाई है जहां उन्होंने पंत को गाड़ी से दूर किया वही उन्होंने उनको निकालने में भी मदद करी
 | 
rishabh-pant-accident-bus-driver

क्रिकेट खबर: 30 तारीख सुबह-सुबह हर क्रिकेट प्रेमी के लिए एक बहुत बड़ी दुख की खबर आई थी। जहां सुबह 5 बजे के करीब दिल्ली देहरादून हाईवे पर भारत के जाने-जाने क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार का काफी बड़ा एक्सीडेंट हो गया था जिस से सभी लोग काफी ज्यादा चिंतित थे और ये एक्सीडेंट काफी भयानक था।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऋषभ पंत अकेले ही अपने घर रुड़की की तरफ जा रहे थे जहां उनका प्लान था कि वो अपनी माता को सरप्राइज़ देंगे और नया साल अपने परिवार के साथ ही मनाएंगे लेकिन बीच हाईवे पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकड़ा गई और ये बड़ा हादसा हो गया। 

पंत के रक्षक का आया बड़ा बयान: 

वही हरयाणा रोडवे के एक बस ड्राइवर अभी काफी ज्यादा चर्चा में है जिन्होंने ऋषभ पंत की जान बचाई है जहां उन्होंने पंत को गाड़ी से दूर किया वही उन्होंने उनको निकालने में भी मदद करी वही उसके बाद उन्होंने एम्बुलेंस को कॉल कर के बुलाया। 

Rishabh Pant

उन्होंने आज तक से बात करते हुए कहा कि वो हरिद्वार से वापिस आ रहे थे तब ही उन्होंने देखा कि एक गाड़ी डिवाइडर से टकड़ा गई है, वो गाड़ी के पास पहुँचे थे तो गाड़ी में काफी ज्यादा चिंगारी आ रही थी। वो जल्दी से पंत के पास पहुँचे और पहले उन्हें लगा कि वो बचेगा नही।

ये भी पढ़े: ऋषभ पन्त के एक्सीडेंट का विडियो आया सामने, काफी तेज़ गति से चला रहे थे कार फिर हुआ ये काण्ड, देखे विडियो

हालांकि उन्होंने पंत को दूर किया और फिर उनसे पूछ रहे थे कि गाड़ी में कोई और भी है,जिसपे पंत ने कहा कि गाड़ी में कोई और नही है। वही उसके बाद सुशील कुमार ने उन्हें चादर से लपेटा और बाकी काम किया जहां पंत बोल भी रहे थे कि वो क्रिकेटर पंत है लेकिन सुशील ने बताया कि उन्हें क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नही हैं। 

अब ठीक है ऋषभ पंत: 

ऋषभ पंत का अब अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां अब उनकी रिपोर्ट ठीक-ठाक आयी है और वो खतरे से बाहर है। उन्हें काफी जगह चोट आई है लेकिन जान को खतरा नही है। वही अभी लोग सुशील कुमार का शुक्रिया अदा कर रहे है जिन्होंने ही पंत की जिंदगी बचाई है वही उत्तराखंड पुलिस उन्हें समानित भी करने वाली है।