home page

IND vs NZ 2nd T20: भारतीय टीम के कहने पर किये थे पिच में बदलाब, अब लिया गया बड़ा फैसला, पिच निर्माता को किया गया निलंबित

मैच के बाद पिच की काफी ज्यादा आलोचना हो रही थी और ऐसा माना जा रहा था कि इस प्रकार की पिच ऐसे लेवल पर अच्छी नही लगती क्यूंकि मैच में कोई मज़ा ही नही आया था।
 | 
Pitch report

क्रिकेट खबर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मुकाबलो की टी20 सीरीज चल रही ही जहां दूसरा मुक़ाबला लखनऊ में खेला गया था और ये मुकाबला एक लो स्कोरिंग मुकाबला बन गया था जहां पिच कुछ ज्यादा ही खराब थी और बल्लेबाजो को खेलने में काफी दिक्कत हो रही थी।

मैच के बाद पिच की काफी ज्यादा आलोचना हो रही थी और ऐसा माना जा रहा था कि इस प्रकार की पिच ऐसे लेवल पर अच्छी नही लगती क्यूंकि मैच में कोई मज़ा ही नही आया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पूरे मैच में कोई भी बल्लेबाज़ एक छक्का भी नही लगा पाया था।

लिया गया ये बड़ा फैसला :

Sky

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि है पिच काफी ज्यादा खराब थी क्यूंकि किसी भी बल्लेबाज़ को इस पिच पर टिक पाना और शॉट खेल पाना काफी मुश्किल था और पिच में काफी ज्यादा स्पिन और धीमापन था। इसी कारण अभी मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी काफी नाराज़गी जताई थी।

हालांकि अभी खबर आ रही है कि इस मैच के बाद अब लखनऊ के पिच निर्माता को उनके पद से हटा दिया गया है। हालांकि काफी सारे सूत्रों के अनुसार ये भी खबर है कि भारतीय टीम के कहने पर ही मुकाबले से 3 दिन पहले पिच में बदलाब किया था।

ये भी पड़े: IND vs NZ 3rd T20: सीरीज जितने के लिए कप्तान हार्दिक करेंगे बड़े बदलाब, ऐसी हो सकती हे भारतीय प्लेइंग XI

ऐसा रहा है अभी तक सीरीज का हाल :

ind vs nz t20

दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने अपने 20 ओवर में 99 रन बनाए थे जहां भारत ने काफी मुश्किल के बाद 19.5 ओवर में 6 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया। अभी ये सीरीज 1-1की बराबरी पर ख़ड़ा है जहां आज इस सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा।