home page

20 सितंबर से IND-AUS T20 सीरीज: जाने दोनों टीम में से किसका पलडा है भारी, किसने जीता हे ज्यादा मैच?

जाने भारत-ऑस्ट्रेलिया में से किसका पलडा है भारी

 | 
ind vs aus team comaprison

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त भारत दौरे पर है, दोनों ही टीमों के बीच 20 सितंबर से T20 सीरीज का मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में होगा अक्टूबर में होने वाले विश्व कप 2022 के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है और दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होगी, इसमें दोनों ही टीमें अपना बेहतर प्रदर्शन देने की कोशिश जी जान से करेंगे।

जाने भारत-ऑस्ट्रेलिया में से किसका पलडा है भारी:

भारत ने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 179 T20 मैच खेले हैं, इस दौरान उसे 114 मैचों में जीत मिली है जबकि 57 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा तीन मैच ट्राई रहे तो पांच मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला।

IND-vs-AUS

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 158 T20 मैच खेले हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया को 82 मैच में जीत मिली और 70 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। कुछ मैच बेनतीजा साबित हुए।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बिच कितने मैच हुए है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही विश्व की दिग्गज टीमें हैं। अगर दोनों के बीच जीत की बात करें तो यहां पर टीम इंडिया आगे है टीम इंडिया का जीत पर्संटेज  67 दशमलव 24 तो वहीं ऑस्ट्रेलिया का 53 दशमलव 87 है।

IND vs AUS : दोनों देशों के बीच सभी ODI मैचों में सर्वाधिक शतक बनाने वाले टप 5 बल्लेबाजों की सूची

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए। इस दौरान टीम इंडिया को 13 मैचों में जीत मिली। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैचों में जीत दर्ज की। भारतीय सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक सात मैच खेले गए हैं, इनमें से चार मैचों में टीम इंडिया ने अपनी जीत दर्ज की तो वही तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बाजी मारी।