home page

क्या रोहित शर्मा की छुट्टी तय? बनाया जाएगा हार्दिक को नया कप्तान, जानिए BCCI क्या कह रहा हे

सूत्रों के अनुसार रोहित शर्मा के जगह अब हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया जा सकताहै और खास कर के टी20 फॉरमेट में ताकि रोहित के उपर से भी भार कम हो।
 | 
hardik pandya on team india and rohit

क्रिकेट खबर: हार्दिक पांड्या भारत के कमाल के ऑल राउंडर है जिन्होंने हाल ही के समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी  कारण वो अभी सभी के चहीते है। उन्होंने हाल।ही में कुछ सीरीज में कप्तानी का भी भर संभाला है जो उन्हें और बेहतर बनाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आयरलैंड के झिलाफ़ सीरीज में उन्होंने भारत का नेतृत्व किया था जहां उन्होंने भारत को जीत दिलाई थी वही न्यूज़ीलैंड को उन्ही के घर मे जाकर टी20 श्रृंखला में मात दी थी जो कि एक काफी बड़ी जीत थी क्यूंकि उस सीरीज के लिए प्रमुख खिलाड़ी उपलब्ध नही थे।

सौपी जा सकती है टीम की कमान:

pandya on flop players

वही कई सूत्रों के अनुसार रोहित शर्मा के जगह अब हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया जा सकताहै और खास कर के टी20 फॉरमेट में ताकि रोहित के उपर से भी भार कम हो। टीम टी20 फ़ॉर्मेट में एक अलग तरीके की गेम खेलने की सोच रही है और आगे के चीजो को ध्यान में रखते हुए हार्दिक कुछ ही दिनों में परमानेंट कप्तान बनने वाले है।

ये भी पढ़े: युवराज सिंह ने एक बार और दिया मेहेंद्र सिंह धोनी पंर बड़ा बयान, कप्तानी को लेकर करी बात

हार्दिक पांड्या के कप्तान के तौर पर रेकॉड्स काफी अच्छे है जहां उन्होंने 5 मुकाबलो में कप्तानी की है और उसमें से 4 मुकाबलो में जीत मिली है वही एक मुकाबले का निर्णय नही मिला था। वही आईपीएल में उन्होंने डेब्यू कर रही गुजरात टाइटन्स को अपने कप्तानी में पहले ही सीजन में विजय बना दिया।

इस मीटिंग में ले सकती है टीम मैनेजमेंट बड़े फैसले:

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि BCCI में अगले महीने एक बड़ी मीटिंग होने वाली है जहां इसमे काफी बड़े फैसले किए जाने वाले है जैसे कि नए सेलेक्टरों का चुनाव वही क्या टी20 में एक अलग कप्तान और कोच बनाया जाए। इसी के साथ भारत के प्रदर्शन और कॉन्ट्रैक्ट पर भी चर्चा होगी।