BCCI ने WTC Final में इन 3 खिलाडियों को मौका देकर करी बहुत बड़ी गलती, WTC Final जित पाना आसान नहीं होगा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल की डेट धीरे-धीरे नजदीक आते जा रही है जहाँ इस आईपीएल के बाद ये महामुकबाला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल के मुकाबले में होगा। ऑस्ट्रेलिया पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है वही भारत लगातार दूसरी बार फाइनल खेलेगा।
पिछले बार उन्हें न्यूज़ीलैण्ड के हाथो हार का सामना करना पडा था लेकिन इस बार वो अपनी गलती को सुधारना चाहेंगे। बीसीसीआई ने इस फाइनल मुकाबले के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है जहाँ ये फाइनल मुकाबला 7-11 जून के बीच होगा। काफी खिलाडियों ने इस स्क्वाड एम् वापसी की है वही कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जिन्हें सेलेक्ट करना बीसीसीआई की एक बड़ी गलती साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम वैसे ही 3 खिलाड़ी के बारे में जानेंगे।
1. के एल राहुल
इस लिस्ट में पहला नाम विकेट-कीपर बल्लेबाज़ के एल राहुल का है जो पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से काफी ज्यादा गुज़र रहे है और उनके बल्ले से भारत के लिए रन नहीं निकले थे। ख़ास कर टेस्ट में वो ज्यादा देर क्रीज़ पर टिक नही पा रहे है लेकिन फिर भी टीम ने उन्हें फाइनल के लिए चुन लिया है और ये टीम पर भारी पर सकता है।
2. के एस भरत
इस लिस्ट में अगला नाम के एस भरत का है जो भारत के विकेट कीपर है। ऋषभ पन्त की अनुपस्तिथि में के भरत को टीम अपना कीपर देख रहे है। हालाँकि इतने समय से लगातार मौके मिलने के बाद भी उनका बल्ला पुरे तरीके से फ्लॉप रहा है। इसी कारण सभी को ये डर सता रहा है की अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो एक बार और फ्लॉप होंगे।
3. जयदेव उनादकट:
ओस लिस्ट में अंतिम नाम अनुभवी गेंदबाज़ जयदेव उनादकट का है जिन्होंने हाल ही में भारत की टेस्ट टीम एम् काफी समय के बाद वापसी की थी। उन्होंने घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इंटरनेशनल का उन्हें इतना अनुभव नही है वही जितने भी मौके मिले है उसमे उन्होंने खुद को साबित नहीं किया है।