home page

Asia Cup 2023: पाकिस्तान में होगा एशिया कप के सारे मैच पर भारत नहीं जाएगा पाकिस्तान फिर भी खेलेगा मैच, इस सर्त पर होगा मैच

पाकिस्तान की टीम के पास इस बार के एशिया कप होस्ट करने के राइट है, हालांकि भारतीय टीम के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि भारत पाकिस्तान खेलने नही जा रहा है।
 | 
asia-cup-2023-ind-vs-pak

क्रिकेट खबर: एशिया कप को लेकर काफी बात चल रही थी जहां शरू से ही BCCI और PCB के बीच जंग छिड़ी हुई है जहां BCCI ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है वही पाकिस्तान इस बात पर अड़ी हुई है।

ind vs pak

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पाकिस्तान की टीम के पास इस बार के एशिया कप होस्ट करने के राइट है जहां उन्हें काफी समय बाद ये राइट मिले है। हालांकि भारतीय टीम के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि भारत पाकिस्तान खेलने नही जा रहा है।

अब यहां होंगे मुकाबले :-

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बात को लेकर काफी ज्यादा विवाद चल रहा था जहां एक समय तो BCCI और PCB आमने-सामने भी आगई थी। पिसीबी ने यहाँ तक धमाकी दे दी थी कि अगर भारत नही आती तो वो उनका निर्णय होगा और फिर पाकिस्तान भी भारत मे विश्वकप खेलने नही जाएगी।

हालांकि अभी सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस चीज को लेकर अभी निर्णय किया जा रहा है जहां एक रास्ते को निकालने का प्रायस किया गया है। पिसीबी से एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है कि वो ही इस टूर्नामेंट को होस्ट करेंगे लेकिन वेन्यू में ये बदलाव होगा।

सूत्र के अनुसार भारत अपने सारे मुकाबले यूएई के मैदानों में खेलेगा जहां बाकी टीम के मुकाबले पाकिस्तान में ही होंगे। इसके बाद अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो फाइनल मुकाबला यूएई में खेला जाएगा वही अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई नही करती तो फाइनल पाकिस्तान में होगा।