home page

इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, दिग्गज खिलाडियों की हुई वापसी

सबसे चौंकाने वाला सेलेक्शन देश की सबसे सफल गेंदबाज झूलन गोस्वामी का है।

 | 
ind-vs-eng

भारतीय महिला टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने सफेद गेंद के लिए महिला टीम के दोनों ही प्रारूपों का ऐलान कर दिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर मेडल जीतने वाली हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अगले महीने सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है।  इस सीरीज के लिए ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार 19 अगस्त को टी20 और वनडे स्क्वॉड का ऐलान किया।  इस टीम चयन की सबसे खास बात दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की वापसी है। वहीं CWG में ‘अच्छा प्रदर्शन’ कर पाने में नाकाम रही युवा विकेटकीपर यस्तिका भाटिया को टी20 से ड्रॉप कर दिया गया है।

Woman cricketer Jhulan Goswami made another record, joined this special club with Mithali Raj

हाल ही में भारतीय टीम बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में सिल्वर पदक जीतने में सफल रही थी। सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को हराया था। ऐसे में कहा जा सकत है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम बेहतर खेल का प्रदर्शन करेगी। राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

सबसे चौंकाने वाला सेलेक्शन देश की सबसे सफल गेंदबाज झूलन गोस्वामी का है।  माना जा रहा था कि इस साल वनडे विश्व कप के बाद उनका और पूर्व कप्तान मिताली राज का करियर खत्म हो गया था। मिताली ने तो संन्यास भी ले लिया था।  माना जा रहा था कि अब झूलन का भी चयन नहीं होगा । जो श्रीलंका दौरे पर दिखा भी था।  हालांकि, एक बार फिर ‘चाकड़ा एक्सप्रेस’ ने वापसी की है और भारतीय फैंस फिर से उन्हें अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेरते देख सकेंगे।

टी20 के लिए भारतीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, एस मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता , सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), किरण नवगिरे।

वनडे के लिए भारतीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, सबिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़ , हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स।