बांग्लादेश ने अफगानिस्थान के खिलाफ शानदार जीत के साथ करी अपने आईसीसी विश्वकप 2023 कि शरुआत, शकीब और मेहदी हसन थे हीरो
आईसीसी विश्वकप 2023 का आज तीसरा दिन है। आज पुरे दिन में कुल 2 मुकाबले खेले जाने थे जहाँ आज पहला मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्थान के बीच खेला जाना था। वही आज का दुसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेला गया था। दोनों ही मुकाबले काफी अहम था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बांग्लादेश और अफगानिस्थान का रिकॉर्ड आईसीसी विश्वकप में अच्छा नही है। बांग्लादेश आईसीसी विश्वकप के इतिहास में मात्र एक ही बार नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर पाई है वही अफगानिस्थान ने मात्र एक ही मुकाबला अभी तक इतिहास में जीता है।
बांग्लादेश ने किया था शानदार शुरुआत :
आज के मुकाबले के बारे में बात कि जाए तो बांग्लादेश के कप्तान शकीब अल हसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। अफगानिस्थान कि टीम ने आज शानदार शुरुआत कि थी और सभी लोग संभल कर बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन उसके बाद अचानक से बांग्लादेश के गेंदबाजों ने वापसी कि थी।
अफगानिस्थान अपने पुरे 50 ओवर भी नही खेल पाए थे जहाँ वो 37.4 ओवर में ही अपने 10 विकेट गवा कर 156 रन बना पाई थी। वही बांग्लादेश ने काफी आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था जहाँ मात्र 4 विकेट ही गवा कर उन्होंने 34.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। उन्होंने 6 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया था।
मेहदी हसन और शकीब अल हसन थे मैच के हीरो :
इस मुकाबले के स्टार के बारे में बात कि जाए तो बांग्लादेश कि तरफ से आज शकीब अल हसन और मेहदी हसन मिराज़ ने कमाल का प्रदर्शन किया था। पहले गेंदबाज़ी करते हुए शकीब ने 30 रन देकर 3 विकेट चटका दिए थे वही मेहदी हसन ने 25 रन देकर 3 विकेट चटका लिए थे। दोनों ने ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था।