"और इसको कोहली बनना है" बाबर आज़म के निजी वीडियो, व्हाट्सएप चैट ऑनलाइन लीक हो गए
क्रिकेट खबर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म के ऊपर अभी दुखो का अम्बर टूटा है जहाँ वो अभी काफी ज्यादा सुर्खियों में है। वो अभी खुद एक काफी बड़ी चीज में फास गए है जहाँ न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ सीरीज के बाद उनके ऊपर अभी लड़की को परेशान करने का आरोप है।
अभी ये खबर पुरे पाकिस्तान में काफी ज्यादा वायरल हो रही है जहाँ लोग उनकी बुराई कर रहे है और उनका मानना है बाबर आज़म जो कर रहे है वो बहुत गलत कर रहे है। उन्होंने उस लड़की के साथ जानबुझ कर ऐसे अश्लील बाते की है।
बाबर पर ये बड़ा आरोप:
एक पीड़ित ने इसके बारे सोशल मीडिया पर जाकर इस चीज की जानकारी दी जहाँ उन्होंने इस से जुडी हुई पोस्ट की है और काफी सारी चीजे लिखी है और न्याय की मांग की है। उन्होंने बाबर आज़म की विडियो भी शेयर की है जिसमे वो उस लड़की से विडियो कॉल पर बात कर रहे है।
खबर के अनुसार वो लड़की पाकिस्तान क्रिकेट टीम के किसी खिलाड़ी की गर्ल फ्रेंड है और वो जबरदस्ती उनसे बाते कर रहे है जहाँ उन्होंने ये भी कहा है की अगर वो उनसे बाते करती रहती है तो उसके बॉयफ्रेंड की टीम में जगह सुरक्षित रहेगी। इसी कारण अब बाबर आज़म की जमकर आलोचना हो रही है।
ये भी पड़े: IND VS SL: रोहित ने सीरीज जितने के बाद कोहली के बदले इस खिलाडी को दिया जित का श्रेय, फैन्स हुए हैरान
देखे वीडियो:
Karachi Lobby is behind this #BabarAzam pic.twitter.com/m3dlWgUpZW
— Jasim Hussain (@jasimhussainn) January 15, 2023
बाबर आज़म फॉर्म में नही:
आपकी जानकारी के लिए बता दे की बाबर आज़म अभी काफी खराब फॉर्म से गुज़र रहे है जहाँ पिछले कुछ पारियों में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ भी कोई बड़ी पारी नहीं खेली थी। इसी कारण उनके फॉर्म को लेकर भी उनकी काफी आलोचना हो रही है और लोग उनका काफी मजाक उड़ा रहे है।