देखे VIDEO: उल्टी-सीधी अंग्रेजी बोलते नजर आये बाबर आजम, आप भी हसना चाहते हो तो जरूर देख ले ये वीडियो

वैसे तो क्रिकेट और अंग्रेजी का कोई तालमेल नहीं है । लेकिन फिर भी अक्सर खिलाड़ी अपना कोई भी स्टेटमेंट इंग्लिश में ही देते हुए नजर आते हैं। जिसका कारण है की अंग्रेजी की पहुँच ज्यादा मानी जाती है। सभी खिलाडी अपना बयान इंग्लिश में ही देते हैं। इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी टूटी-फूटी अंग्रेजी को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
दरअसल पाकिस्तान की टीम नूज़ीलैण्ड के दौरे पर थी। और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान इंग्लिश में सवालों का जवाब दे रहे थे। लेकिन उनकी इंग्लिश टूटी-फूटी थी। इसके साथ सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने बाबर आजम को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ट्रोलर्स ने तो पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद से बाबर आजम की तुलना कर दी।
दरअसल इंटरव्यू के दौरान बाबर आजम को टूटी-फूटी इंग्लिश के साथ-साथ गलत शब्दों का भी उच्चारण करते हुए देखा गया। इसके बाद फैंस में बाबर आजम को टारगेट करते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया।
देखे वीडियो:
Even i can speak better English than
— Over Thinker Lawyer 🇵🇰 (@Muja_kyu_Nikala) August 19, 2022
Babar Azam.@babarazam258 #BabarAzam pic.twitter.com/p5UHxck1UE
एक यूजर ने लिखा की "हमारे कप्तान बाबर आजम ने क्लासिक इंग्लिश बना दी है। वहीँ एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा-"इससे अच्छी तो मैं इंग्लिश बोल लेता हूँ। "
बता दें पाकिस्तानी टीम एशिया कप के लिए दुबई पहुँच चुकी है। एशिया कप में पाकिस्तानी टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को भारतीय टीम से होगा।