VIDEO: "मुझे गेंदबाजी का मौका दे दो.." अक्षर पटेल ने मैच के बाद कि जडेजा से शिकायत, वीडियो हुआ वायरल
क्रिकेट खबर: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में 6 विकेट की एक बड़ी हार थमाई है ऑड इस सीरीज में अब भारत के पास 2-0 की अजय लीड है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दोनो ही मुकाबलो में भारत ने काफी आसानी से मैच जीत लिया है।
इन दोनों ही मुकाबलो में भारतीय स्पिनरो का बोल-बाला रहा है जहां सभी ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो को काफी परेशान किया है। रविन्द्र जडेजा ने इस सीरीज में वापसी करते हुए कमाल की गेंदबाज़ी की है। उन्हें उनके प्रादर्शन के लिए दोनो मुकाबलो में मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला है।
अक्षर पटेल ने जडेजा से की शिकायत:
दूसरे मुक़ाबले के बाद रविन्द्र जडेजा की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है जहां सभी लोग उनके प्रदर्शन की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे है। वही अभी बीसीसीआई ने उनका इंटरव्यू रिलीज किया है जहां अक्षर पटेल ने रविन्द्र जडेजा का इंटरव्यू लिया है।
इस इंटरव्यू में अक्षर पटेल ने जडेजा से शिकायत की जहां उन्होंने बोला कि "सर मेरी गेंदबाजी नही आ रही है क्या आप मुझे गेंदबाज़ी नही करने देना चाहते है।" इसका जवाब देते हुए जड़ेजा ने कहा " इन स्पिनिंग पिच कर गेंदबाज़ी करने में काफी ज्यादा मज़ा रहा है और मैं बस विकेट पर गेंद रखने का प्रायस करता हूँ।
From setting the stage on fire & discussing tactics to sharing moments of laughter 🔥😎
— BCCI (@BCCI) February 20, 2023
The all-round duo of @imjadeja & @akshar2026 chats after #TeamIndia win the 2️⃣nd #INDvAUS Test 👍 👍 - By @RajalArora
FULL INTERVIEW 🎥 ⬇️https://t.co/YW7ZMWSBwX pic.twitter.com/gAqNvrvRHO
इसके बाद अक्षर पटेल ने जडेजा की बल्लेबाजी की तारीफ की जहां उन्होंने बोला कि "अपने बैटिंग भी अच्छी की थी और विराट के साथ आपकी 50 रन की साझेदारी काफी ज्यादा अहम थी।" इसका जडेजा ने जवाब दिया कि उस समय परिस्थिति खराब थी और इसी कारण उस वक़्त बस पैड से आगे खेलने का प्रायस कर रहे थे।"
ये भी पड़े: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, रोहित-कोहली को छोड़ा पीछे