IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे मुकाबले में करी बईमानी, विडियो हुआ वायरल
क्रिकेट खबर: ऑस्ट्रेलिया की टीम आज भारत के खिलाफ इंदौर के मैदान के बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा मुकाबला खेल रही है जहाँ आज पहली बार इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के ऊपर चढाई की है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आज भारत को चारो खाने चित कर दिया है और इस मुकाबले में काफी आगे चल रहे है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की दोनों ही टीमो के बीच अभी इंदौर के होलकर मैदान में खेला जा रहा है जहाँ आज के मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। हालाँकि आज रोहित शर्मा का ये फैसला काफी खराब रहा जहाँ आज भारत के बल्लेबाज़ पुरे तरीके से फ्लॉप रहे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने की बईमानी :
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की जहाँ सारे गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को बाँध कर रखा और कोई भी बल्लेबाज़ आज खुल कर बल्लेबाज़ी नहीं कर पाया। भारत का टॉप आर्डर आज पुरे तरीके से फ्लॉप रहा जहाँ टीम शुरू में लगातार विकेट गवाते चली गई।
हालाँकि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेईमानी से एक विकेट निकाला जहाँ उन्होंने श्रेयस अय्यर को इस प्राकर आउट किया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मुकाबले का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे श्रेयस अय्यर को चीटिंग से आउट किया गाया है।
देखे वीडियो:
Be imaani se out kiya pic.twitter.com/2QHKWmj3Vp
— javed ansari (@javedan00643948) March 1, 2023
इस विडियो में साफ़ देखा जा सकता है की श्रेयस अय्यर ने गेंद को पीछे कट करने का प्रयास किया लेकिन गेंद विकेट पर जाकर लग गयी। इसके बाद अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया लेकिन भारत के फैन्स ने ये इलज़ाम लगाया कि गेंद बल्ले से लगकर कीपर के पेड से लगकर वापिस से विकेट पर जा लगी। हालंकि रीप्ले में साफ़ देखा जा सकता है की गेंद अय्यर के बल्ले से लगकर विकेट पर लगी और उसके बाद गेंद कीपर के पैड से लगकर वापिस से स्टंप पर लगा।