home page

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रौंद कर 6वी बार आईसीसी विश्वकप का खिताब किया अपने नाम, 1 लाख 30 हज़ार फैन्स के सामने उठाया खिताब

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आईसीसी विश्वकप 2023 के फाइनल में 6 विकेट से हराकर आईसीसी विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया है।
 | 
Australia

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आईसीसी विश्वकप 2023 के फाइनल में 6 विकेट से हराकर आईसीसी विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस फाइनल मुकाबले में काफी आसानी से मात दी है और इसी जीत के साथ उन्होंने अपना 6वा खिताब अपने नाम कर लिया है।

इस मुकाबले के बाद पुरे भारतवर्ष में सनाटे का माहौल है और सभी फैन्स से लेकर खुद खिलाड़ी भी काफी ज्यादा निराश और परेशान है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जहाँ जीत के बाद जश्न मना रहे थे उसी समय भारतीय खिलाड़ियों के आँखों में आंसू साफ़-साफ़ देखे जा सकते थे।

ऐसा था मैच का हाल :

इस मुकाबले के बारे में बात करी जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत करी थी जहाँ रोहित शर्मा ने एक बार और तेज़ शरूआत प्रदान करी थी। हालाँकि उनके आउट होने के बाद पारी की गति काफी धीमी हो गयी थी वही उसके बाद भारतीय टीम लगातार अंतराल पर विकेट गवाते हुए चल गई थी। 

ऑस्ट्रेलिया ने इस आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ शरूआत करी लेकिन उन्होंने 3 विकेट गवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि भारत भी इस मुकाबले में बनी हुई है। इसके बाद ट्रेविस हेड और मर्नस लाबुशेन ने एक कमाल की साझेदारी करी और इसके बाद ही भारत इस मुकाबले से दूर जाते रही। दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रलिया को इस मुकाबले में जीत के दहलीज़ पर लकार खड़ा कर दिया था।

ट्रेविस हेड थे फाइनल के हीरो :

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने इस फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी व्सिह्वकप के फाइनल में शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस मुकाबले में उन्होंने 120 गेंदों में 139 रनों की पारी खेली थी और उन्होंने अपने पारी में 15 चौके और 1 छक्का भी जड़ा था।