home page

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व विजेता इंग्लैंड को चटाई धूल, तो भारतीय फैंस ने इंग्लिश टीम के ऐसे लिए मजे

 | 
Australia England

क्रिकेट न्यूज: टी-20 फाइनल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच में था। इस मैच को इंग्लैंड के टिम 5 विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड के टिम टी-20 बिश्वकप का टाइटल जीत गया। इंग्लैंड अबतक दो बार टी-20 बिश्वकप का टाइटल जीता हैं। ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वेनडे मैच खेला जा रहा है। पहला मैच एडिलेड में खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीत गया। इंग्लैंड के इसी हार के साथ अब इंग्लैंड के ऊपर सवाल उठ रहा है। ऐसे में बिश्व चैंपियन बनी इंग्लैंड की ऐसी हालात देखकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स वायरल हो रहा है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

इंग्लैंड के ऊपर मेजदार मिम्स बन रहे है:-

ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वेनडे मैच खेला जा रहा हैं। पहला मैच एडिलेड में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया पहले टस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लंड की टिम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट की नुकसान पर 287 रन बनाए। 66 रन पर 4 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन जल्दी लौट गए। इंग्लैंड के तरफ से सिर्फ डेविड मलान ने 128 गेंदो में 134 रन का शानदार इनिंग्स खेले। मलान के इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: देखें वीडियो AUS vs ENG: हवा में उड़ा ये कंगारू खिलाडी, 1 सेकंड से भी कम टाइम में बचाए 5 रन

ऑस्ट्रेलिया 288 रनों को पीछा करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेविड वॉर्नर 84 गेंदो में 86 रन और ट्रेविस हेड 57 गेंदो में 69 रन किए। ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट के लिए 147 रन का साझेदारी किए। वॉर्नर और ट्रेविस हेड आउट होने के बाद स्मिथ बल्लेबाजी करने आए। उन्होने 78 गेंदो में नाबाद 80 रन खेल कर मैच को जीता दिए। इंग्लैंड के इसी हार के बाद सोशल मीडिया पर उनका ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने कमेन्ट किया की,"अब असली खेल शुरू हो चुका हैं।"

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड:-

Aus vs Eng

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैच खेला जाएगा। आज पहला मैच एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। दूसरा मैच सिडनी और तीसरा और अंतिम मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। पहला मैच में ऑस्ट्रेलिया टस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। इस मैच में इंग्लैंड बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 288 रन का लक्ष्य दिए औरऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से मैच को जीत लिया।