home page

अब दीपक चाहर Asia Cup 2022 से हुए बहार, IPL में राजस्थान टीम में खेलने वाले ये घातक खिलाडी को मिला मौका

तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं।

 | 
deepak chahar out kuldeep sen in

यूएई में होने वाले 27 अगस्त से एशिया कप से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। हालाँकि उन्हें स्टैंडबाई खिलाडी के रूप में रखा गया था। इसे लेकर BCCI ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। चाहर की जगह पर कुलदीप सेन को मौका मिला है। जो की टीम इंडिया के साथ यूएई में बतौर नेट गेंदबाज के तौर पर मौजूद हैं।

अब कुलदीप सेन को मिला हे मौका:

कुलदीप सेन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं और घरेलू मैचों में मध्यप्रदेश की और से खेलते हैं। कुलदीप के कोच ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए बताया की चाहर चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह कुलदीप सेन को मौका दिया गया है।

kuldeep sen in place for chahar

वही कुलदीप के भाई जगदीप सेन ने कहा कि बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने 22 अगस्त को कॉल करके कुलदीप को उनके सिलेक्शन की जानकारी दी थी।

आपको बता दें चाहर चोट की वजह से फरवरी 2022 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे थे। इससे पहले उन्होंने  ज़िंबाबवे के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। और अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था। एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे।