home page

देखे VIDEO: 21 साल के अफगानी स्पिनर ने शाकिब को अपनी फिरकी के जाल में फसाया, अब भारत को भी रहना होगा साबधान

 | 
asia cup 2022 watch-mujeeb-ur-rahman-bowled-shakib-al-hasan

एशिया कप का तीसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। जिसमें अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी। लेकिन अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान के सामने बांग्लादेश के यह दिग्गज खिलाड़ी धराशाई हो गए।

afganistan

मुजीब ने अनुभवी साकिब अल हसन को आउट कर दिया। यह  अफगानी गेंदबाज 102 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकता है। जो कि टप्पा खाने के बाद टर्न होती है मुजीब उर रहमान की इसी कला के कारण शाकिब अल हसन अपना विकेट अफगानिस्तान को दे बैठे और 11 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए।

देखे वीडियो:

शाकिब अल हसन का विकेट छठे ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा उस समय टीम को अपने कप्तान की काफी जरूरत थी। क्योंकि बांग्लादेश के 2 विकेट महज 13 रनों पर गिर चुके थे। बांग्लादेश के टॉप आर्डर को पूरी तरह बर्बाद करने वाला यह खिलाड़ी कोई और नहीं 21 वर्षीय स्पिनर मुजीब उर रहमान ही है।  

मुजीब ने मोहम्मद नईम और अनामुल हक को अपनी फिरकी के जाल में फंसाने के बाद शाकिब अल हसन को अपना शिकार बनाया। इस युवा खिलाड़ी की बॉल टप्पा खाने के बाद काफी तेजी से टर्न होती है। यही कारण है कि साकिब के विकेट की गुल्लियाँ बिखर गई।  आपको जानकारी के लिए बता दे अफगानिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी के बीच बांग्लादेश के लिए मोसाद्देक हुसैन ने 31 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली।  जिसकी वजह से टीम 127 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।  हालांकि अफगानिस्तान ने 9 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।