home page

IND vs PAK: हार्दिक नहीं ये खिलाडी था मैच का असली हीरो, पाकिस्तान के लिए काल बन कर मैदान पर उतरा

 | 
bhuvneswar kumar vs pak

रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम ने जीत से एशिया कप 2022 में अपना आगाज किया। भारत ने एशिया कप में अपने पहले टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर अपनी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में वैसे तो कई भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन ने भारतीय टीम ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली।

ये खिलाडी था मैच का असली हीरो:

भुवनेश्वर कुमार ने अपनी बॉलिंग के जरिए एक नया रिकॉर्ड बनाया जो कि भारत और पाकिस्तान की के T20 मैच में अब तक कोई नहीं कर पाया। भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर चार विकेट चटकाए। जो की T20 में भारत और पाकिस्तान के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है।

bhuvneswar kumar vs pak

इससे पहले बेहतरीन स्पेल कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया है। मैच के शुरुआती तीसरे ओवर में ही भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का विकेट हासिल किया और 10 रन पर उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया। पावर प्ले में अपना पहला विकेट झटकने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने शाहबाज खान ,आसिफ अली और नसीम शाह के विकेट चटकाए।

आपको बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 मुकाबलों में इससे पहले यह कारनामा पाकिस्तानी पेशर उमर गुल के नाम था। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निश्चय किया और भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट हार्दिक पांड्या ने तीन अर्शदीप सिंह ने दो और आवेश खान ने एक विकेट की मदद से पाकिस्तानी टीम को मैच 147 रनों के स्कोर पर रोक दिया।  

ind vs pak indian team

T20 में यह स्कोर काफी कम माना जाता है। इसको देखते हुए लक्ष्य भारतीय टीम के लिए बड़ा ही आसान लग रहा था लेकिन केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सलामी बल्लेबाजों का विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी काफी डगमगाती हुई नजर आई लेकिन रविंद्र जडेजा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पारी को संभाला और जीत तक ले गए।