home page

रविचंद्रन अश्विन ने ICC विश्वकप 2023 की विजेता को चुना, भारत को छोड़ कर इस टीम को बनाया विजेता

उनके हिसाब से ऑस्ट्रेलिया के पास इस विश्वकप को जीतने का अच्छा मौक़ा है।
 | 
Ravi Ashwin

बीसीसीआई के द्वारा आईसीसी विश्वकप 2023 का आयोजान कराया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीसीसीआई पहली बार आईसीसी विश्वकप का आयोजन पहली बार अकेले कर रहा है। इस से पहले भारत ने दो बार विश्वकप का आयोजान किया है लेकिन पाकिस्तान, श्रीलंका और बंग्लादेश के साथ मिलकर होस्ट किया था। 

भारतीय क्रिकेट टीम को इस विश्वकप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्यूंकि भारत के पास इस बार के कंडीशन का इस्तेमाल करने का काफी अच्छा मौक़ा है। भारतीय टीम पिछले कई सालो से आईसीसी ट्रॉफी का इंतज़ार कर रही है क्यूंकि भारत ने अंतिम बार आईसीसी खिताब 2013 में ही जीता था। उसके बाद से भारतीय टीम को निराशा ही हाथ लग रही है। 

रवि अश्विन ने चुनी विजेता टीम :

भारत के शानदार स्पिनर और महान खिलाड़ियों में से एक रवि अश्विन ने अभी इस आईसीसी व्सिह्वकप के लिए सबसे मजबूत और जीतने वाली टीम का नाम लिया है। उन्होंने अपने युटुएव चैनल में बात करते हुए इस टूर्नामेंट की विजेता टीम की प्रेडिक्शन करी है और उनके इस निर्णय से भारतीय फैन्स को काफी ज्यादा निराशा हाथ लगी है। 

Australia crowned No.1 team in Men's ODI Rankings after series win over  India

उनके हिसाब से ऑस्ट्रेलिया के पास इस विश्वकप को जीतने का अच्छा मौक़ा है। अपने बयान में उन्होंने कहा “जैसे ही विश्व कप की बात होती है, बाकी टीमें भारत को जीत का प्रबल दावेदार बताना शुरू कर देती हैं। इस तरह विरोधी टीमें खुद से प्रेशर हटाकर भारत पर दवाब बढ़ाना चाहती हैं जो कि पुरानी रणनीति हो चुकी है। भारत जीत की दावेदार हो सकती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के पास काफी अच्छा अनुभव है। मुझे लगता है कि विश्व क्रिकेट का लैंड स्केप बदला है, वेस्टइंडीज पहले पावरहाउस था फिर 1983 में हमने खिताब जीता, 1987 में हम जीत के करीब आए थे, लेकिन 1987 विश्व कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है।''